Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टेढ़ागाछ प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान, ग्रामीन ने लापरवाही के प्रति कार्रवाई की मांग की।

सारस न्यूज टीम, टेढ़ागाछ।

टेढ़ागाछ प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं। हर रोज शाम में विभाग द्वारा तकनीकी खराबी का हवाला देकर रात में बिजली काट दी जाती है। बुधवार काे रातभर बिजली काट दी गई। डाकपोखर, फुलबरिया, मटियारी, बेनुगढ़, फतेहपुर, झाला, धवेली, चिल्हनियां आदि जगहों के लोग गर्मी से रतजगा करने को मजबूर है। इसी तरह गुरुवार को भी बिजली काट दी गई।

बिजली कटौती से ना महिलाएं समय पर खाना बना पाती है और ना ही बच्चे पढ़ाई कर पाते हैं एवं लोगों को हर घर नल-जल योजना के तहत शुद्ध पानी नहीं मिल पाती है। बिजली कटौती होने पर विभाग द्वारा सूचना के माध्यम से 33 केवी लाइन बंद होने की सूचना दे दी जाती है। लोगों ने जिला पदाधिकारी विभाग की लापरवाही के प्रति कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *