Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत कई जगहों पर स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, टेढ़ागाछ।

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियां पंचायत स्थित आमबाड़ी व डाकपोखर पंचायत के रहमतपुर गांव में बाढ़ व कटाव प्रभावित विस्थापित परिवारों के ईलाज को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ के तरफ से आमबाड़ी एवं रहमतपूर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों परिवार के लोगों का ईलाज किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चलंत स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से मरीजों का ईलाज किया जा रहा है। जिसमें एएनएम, डा. धर्मेंद्र कुमार, डा.अलक दास, फार्मासिस्ट साजिदुर रहमान व आशा स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने भाग लिया। शिविर में मुख्य रूप से सर्दी, कांशी, बुखार, किर्मी, एवं बिलिचिंन पाउडर का छिड़काव किया गया। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *