Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में रेतुआ नदी में पानी आने से कटाव हुआ तेज, ग्रामीण भयभीत।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, टेढ़ागाछ।

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के झुनकी मुसहरा पंचायत के वार्ड नंबर 01 धापरटोला गांव में रेतुआ नदी का कटाव काफी तेज हो रहा है। जबकि विगत दिनों भी कई परिवार का घर रेतुआ नदी के गर्भ में समा गया था। लेकिन प्रशासन के द्वारा अब तक कोई ठोस एवं कारगर कार्य यहां नहीं किया गया है। जिससे यहां के लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं। बताते चलें कि अजीमुद्दीन, साबिर आलम, अमीरुद्दीन, नूर जमाल ,जमील अख्तर ,जुनेद आलम, नासिर आलम, आदि दर्जनों लोगों का घर कटाव के जद में हैं। वहीं रेतुआ नदी के कटाव के जद में लोधाबाड़ी, डोरिया, हाथीलादा, हवाकोल, खजूर बाड़ी, बभंगामा, चिल्हनियां, सुहिया, आदिवासी टोला, हाटगांव, कोठी टोला, देवरी खास, सहित दर्जनों गांव के लोग कटाव की चपेट में आने से भय के साए में जीने को मजबूर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *