देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, टेढ़ागाछ।
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में बिजली व्यवस्था की समस्या दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है। आये दिन बिजली कटौती, लॉ वोल्टेज, तार गिरने की समस्या आदि होती रहती है। जहां बीते शुक्रवार की आधी रात से शनिवार की दोपहर तक लगातार इलाके में बिजली गुल रही। वहीं अधिकारीयो से जब लोगो ने संपर्क करना चाहा तो उनसे भी लोगों का संपर्क नही हो पाया। लोग रातभर और दिनभर बिजली मीटर की ओर टकटकी लगाये रहे, लेकिन बिजली विभाग पर कोई फर्क नही पड़ा। हरबार ऐसी समस्या होती है और हरबार बिजली विभाग कोई न कोई बहाना कर लेती है। बिजली विभाग की लापरवाही का ही नतिजा है, कि लोगों को बिजली की समस्या से आये दिन जुझना पड़ता है। इस सितम भड़ी गर्मी में लोगों के पसीने छूट रहे हैं। धान के खेत भी इस चिलचिलाती धुप में सुख रहे है। इलाके में लगातार 12 घंटे बिजली गुल रही।
इस संदर्भ में अशरफ,रवि,शबनम देवी, पिंकू, गोविंद, सूरज, रंजीत आदि लोगों ने प्रशासन से मांग की है, कि बिजली विभाग की बढती मनमानी को रोका जाये और जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था दुरुस्त किया जाये। बिजली नही रहने से बच्चे रातों मे पढ़ाई नही कर पाते, महिलाएं शाम में खाना नही बना पाती, सड़को पर अंधेरा छाया रहता है, बाजार के दुकानदारो को चोरी का डर सताता रहता है। अबतक के रवैये से तो जनता को यही लग रहा है कि जनता की समस्या से ना ही जन प्रतिनिधियों को मतलब है और ना ही बिजली विभाग के अधिकारियो को।