देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, टेढ़ागाछ।
बिहार सरकार द्वारा ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने को लेकर प्रखंड के सभी पंचायत के सभी वार्डों में हर घर नल जल योजना के तहत पानी टंकी का शेड बनाया गया है। ताकि सुदूरवर्ती ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिल सके लेकिन विभागीय एवं संवेदक की मनमानी की वजह से यह योजना ग्रामीण क्षेत्र में दम तोड़ती नजर आ रही है। उदाहरण के तौर पर टेढागाछ प्रखंड क्षेत्र के हवाकोल पंचायत के सभी वार्डों के पानी टंकी संचालक ने संवेदक पर गंभीर आरोप लगाया है। पंचायत के सभी 17 ऑपरेटर ने मंगलवार को बीडीओ गन्नौर पासवान एवं प्रखड प्रमुख कैसर रजा को आवेदन देकर बकाया मानदेय भुगतान करने की मांग की है।

वही संचालकों ने बताया कि पिछले 22 माह से हम लोगों को वेतन नहीं मिला है। संचालक मनोज कुमार मंडल ने कहा कि दिन रात मेहनत कर रहे हैं, लेकिन ठेकेदार की मनमानी रवैया के कारण हम लोग परेशान हैं। इसकी सूचना पीएचडी विभाग को भी दिया गया है। लेकिन वह भी कान में तेल डालकर सो रहा है।अगर हम लोगों को 2 दिन के अंदर मानदेय नहीं दिया जाता है, तो हम लोग सभी वार्डों में पानी सप्लाई रोक देंगे जिसकी जवाब देही संवेदक की होगी संचालको ने बताया कि 22 माह में कुल ₹20000 रूपया दिया गया है। फोन करने पर भी फोन रिसीव नहीं कर रहा है। उधर ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल नहीं मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है।
राम प्रसाद राम, दुर्गानंद मंडल, विमल गिरी ,साहिल आलम, अखिलेश शाह, मनोज कुमार मंडल, रामफल मंडल, अकमल आलम, सीताराम मंडल रामेश्वर मंडल, मंजर आलम, शकील आलम, सीताराम मंडल, पनिया देवी, प्रदीप विश्वास, दिलबर इत्यादि संचालकों ने ठेकेदार के विरुद्ध आवेदन किया है। बीडीओ को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की।
