Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में अनंत चतुर्दशी मनाने के बाद गाजे-बाजे के साथ किया गया मुर्ति विसर्जन।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, टेढ़ागाछ।

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में रविवार को अनंत चतुर्दशी की मुर्ति विसर्जित की गई । चिल्हनिया पंचायत के आमबारी में श्रद्धालुओं ने शनिवार को भगवान अनंत की पूजा पुरे विधि विधान से कर रविवार को मुर्ति विसर्जन गाजे-बाजे के साथ किया गया। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक स्थानों पर शनिवार को भक्तों ने अनंत भगवान की कथा सुन अपने बाह पर अनंत डोरा बांधा।

रविवार को सभी भक्तों ने आपस में गुलाल लगाकर भगवान के जयकारे लगाते हुए भगवान की प्रतिमा को बगल के तालाबों एवं नदियो में विसर्जित किया गया। इस दौरान कई भक्त ने भगवान को नम आंखों से विदाई दी। प्रखंड क्षेत्र में अनंत पूजा के अवसर पर कई जगह मेले का भी आयोजन किया गया था। मुर्ति विसर्जन से पूर्व सभी श्रद्धालुओं ने भगवान को प्रणाम कर अपने सुखमय जीवन की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *