देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, किशनगंज।
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को नदियों के जल स्तर में बृद्धि होने से कटाव तेजी से होने लगी है। चिल्हनियां पंचायत के सुहिया गांव सहित उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुहिया एवं मस्जिद के नजदीक रेतुआ नदी का कटाव जारी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द कटाव रोधी कार्य करने की मांग की है। ज्ञात हो कि सुहिया वार्ड नंबर 9 की पूर्व वार्ड सदस्या लाखो देवी का घर रेतुआ नदी में कट रहा है। इन दिनों अपने आशियाना को बचाने के लिए परिवार के लोग लगे हुए है। वे अपने घरों के अवशेष को तोड़कर हटा रहे हैं। काफी तेजी से कटाव हो रही है। जिससे दर्जनों परिवार के घर नदी में विलीन होने के कगार पर है। आसपास के दर्जनों परिवार कटाव के चपेट में आने से दहसत में है। उन्होंने प्रशासन से बचाव की गुहार लगाई है। ज्ञात हो कि रतुआ नदी के कटाव के जद में सुहिया, बभनगामा, कोठी टोला देवरी, हवाकोल आदि दर्जनों गाँव हैं। इन जगहों पर कटाव रोधी कार्य नहीं होने से सैकड़ों परिवार विस्थापित होने का अनुमान है।