• Sun. Sep 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया बक़रीद पर्व, टेढ़ागाछ पुलिस दिखे अलर्ट मोड में।

सारस न्यूज, टेढ़ागाछ।

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग ईदगाहों में मुस्लिम समाज के लोगों के तरफ से शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद-उल-अजहा बकरीद पर्व को लेकर नमाज अदा की गई। नमाजियों ने बकरीद पर्व के शुभ अवसर पर एक दूसरे को मुबारक बाद दिया। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर टेढ़ागाछ पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में देखे गए। प्रखंड के चौक चौराहों मंदिरों आदि स्थानों पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आज दिन भर बीडीओ गन्नौर पासवान, अंचलाधिकारी अजय चौधरी, थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में गस्ती करते नजर आए। सुरक्षा के मद्देनजर जगह जगह पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला और लोगों से शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण, आपसी भाईचारे के तहत पर्व को मनाने की अपील की। किसी भी अफवाह की स्थिति में अविलंब थाना को सूचना देने की बात कही गई। बताते चलें कि फुलवरिया में कृषि पदाधिकारी उदय शंकर, मटियारी में सीओ अजय चौधरी, झाला में अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी संतोष कुमार, फतेहपुर में संजय कुमार, बैगना में बीसीओ साजिद अली, बीबीगंज में वीरेंद्र कुमार, झाला मनरेगा पदाधिकारी प्रियरंजन सुजीत, बेणुगढ़ महराज परिसर कृषि समन्वयक आकाशदीप मौर्य, ढ़वेली पपाई पाल कनिय अभियंता, सुहिया हाट में अखिलेश कुमार, कजलेटा शिव मंदिर में शशि भूषण यादव, गम्हरिया में प्रणव कुमार को सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर दंडाधिकारी के रूप में पुलिस दल बल के साथ तैनाती की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *