• Fri. Dec 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय में पंचायत समिति की बैठक हुई आयोजित।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, टेढ़ागाछ।

टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय सभागार भवन में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक हंगामेदार रही। प्रमुख कैसर रजा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा के बाद क्रमवार सभी विभागों की समीक्षा की गई। इस दौरान मनरेगा को लेकर पंचायत समिति सदस्यों और मुखिया ने जमकर हंगामा किया। विभाग द्वारा सालों से मैटेरियल के भुगतान नहीं की जा रही है।

कालपीर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार दास ने पंचायत समिति की बैठक में बीबीगंज में अतिरिक्त उप स्वास्थ्य बनकर तैयार है लेकिन डॉक्टर एवं नर्स की तैनाती नहीं की गई है, जिससे पंचायत के लोगों को स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पा रहा है। श्री दास ने मध्य विद्यालय बीबीगंज का मुद्दा भी उठाया उन्होंने विद्यालय की लचर व्यवस्था को लचर व्यवस्था को देखते हुए सभी जनप्रतिनिधि ने आवाज बुलंद की और शिक्षा पर सुधार करने की मांग की। मुखिया संघ के अध्यक्ष तस्नीम अतहर ने बताया कि पुराना ब्लॉक परिसर से सटे व प्रधानमंत्री सड़क किनारे दुकानों से जाम की समस्या लगी रहती है जिससे आने जाने वालों को कठिनाई होती है। श्री अतहर ने कहा कि दुकान को तोड़वाकर सरकारी योजना से भवन निर्माण कर दुकानदारों को दे दिया जाए। जिससे राजस्व की भी वसूली होगी। साथ ही जाम की भी समस्या से लोगों को निजात मिलेगी।

बैठक में मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, आपूर्ति, आइसीडीएस, पीएचडी बिजली व अन्य योजनाओं से संबंधित के लचर व्यवस्था पर जनप्रतिनिधियों द्वारा बैठक में सवाल उठाया गया। सहित सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही कहा कि पंचायत समिति के सभी सदस्य मिल जुलकर विकास कार्यों में अपना अपना योगदान दें। उनकी जहां भी जरूरत पड़ेगी वह हमेशा साथ खड़े रहेंगे। बैठक को लेकर जानकारी देते हुए प्रमुख कैसर रजा तथा बीडीओ गन्नौर पासवान ने बताया कि बैठक कुल मिलाकर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। बैठक में उप प्रमुख,सीओ अजय चौधरी, थाना अध्यक्ष नीरज कुमार निराला, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुंदन कुमार, बीईओ शीला कुमारी, प्रभारी कृषि पदाधिकारी उदय शंकर, बीसी संजय कुमार, मुखिया संघ के अध्यक्ष तसस्नीम अतहर, अबू बकर सहित तमाम विभाग से जुड़े पदाधिकारी और पंचायत समिति सदस्य तथा मुखियागण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *