Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय में त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के नव निर्वाचित समिति सदस्यों को तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण हुआ प्रारंभ।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, टेढ़ागाछ।

टेढ़ागाछ त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के लिए प्रारंभिक प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में शुभारंभ हुआ। तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रारंभिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले सत्र में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के पंचायत समिति सदस्य सम्मिलित हुए।

प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख कैसर रजा, बीडीओ गनौर पासवान, प्रशिक्षक जिब्राइल अंसारी डीपीआरसी नोडल मनीष कुमार स्वर्णकार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रशिक्षण के दौरान सभी पंचायत समिति सदस्यों को उनके कार्य की जानकारी देते हुए उसे बेहतर तरीके से निर्वहन की जानकारी दी गई। मौके पर बीडीओ गनौर पासवान, प्रखंड प्रमुख कैसर रजा, जिब्राइल अंसारी, कनीय अभियंता विनय कुमार एवं अमरजीत कुमार, कार्यपालक सहायक प्रतिभा कुमारी, सोनू कुमार, नरेश मरांडी, लक्ष्मी प्रसाद सिंह एवं पंचायत समिति सदस्य परवेज आलम, निखिल चंद्र दास, इस्माइल आलम आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *