• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टेढ़ागाछ में बिजली कटौती को लेकर फूटा लोगों का गुस्सा, टायर जलाकर घंटों किया विरोध प्रदर्शन।

सारस न्यूज, किशनगंज।

टेढ़ागाछ प्रखंड में बिजली कटौती को लेकर यहां के लोग काफी चिंतित है। रोज रात को विभाग द्वारा बिजली काट दी जाती है और लोग रातभर सड़को पर रतजगा करने को मजबूर हो जाते है। क्षेत्र में बिजली व्यवस्था हर पंद्रह दिन पर बदहाल स्थिति में आ जाती है। बुधवार से शनिवार की सुबह तक विभाग द्वारा लगातार रात्रि के समय बिजली कटौती कर दी जाती है। और बिजली उपभोक्ता रातभर घरों के बाहर टहलते नजर आते है। इन्ही समस्याओं को लेकर उपभोक्ताओ ने शनिवार की सुबह प्रखंड के मुख्य बाजार फुलबरिया में टायर जलाकर घंटों विरोध प्रदर्शन किया। दुकानदारो ने इस समय अपने दुकानों को बंद कर बिजली विभाग के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कई नारे भी लगाएं।

बिजली उपभोक्ता बिनोद साह ने बताया कि विभाग की निरंकुशता दिन प्रतिदिन बढती जा रही है। बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार लगातार तीन दिनो से रातभर इलाके में बिजली गुल रही जिस कारण बच्चे पढ़ नही पाते, लोगों को गर्मी के कारण बगैर पंखे के नींद नहीं आती, महिलाये शाम में खाना नही बना पाती। उपभोक्ता मोहम्मद समसोद्दीन, ने प्रशासन से पूछते हुए कहा कि जब समय पर हम विभाग को बिजली बिल जमा कर देते है उसके बाद भी हमें सही समय पर बिजली क्यों नही मिलती? साथ हीं उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के कर्मियो पर भी आरोप लगाया कि बिजली कनेक्शन वाले तार को बार बार बिजली कर्मियों द्वारा पोल से काट दी जाती है और उसे जोड़ने के लिये फिर हमसे रुपये मांगे जाते है। साथ ही उपभोक्ताओ ने यह भी कहा कि जब बिजली कटौती की जानकारी के लिये उच्च अधिकारियो को फोन किया जाता है, तो उनके पास जवाब देने का भी समय नही होता। क्षेत्र के बिजली उपभोक्ता समाजसेवी सहजादा अंसारी, कलाम, मुस्लिम, बबलू गुप्ता, संतोष साह, श्री राम, अशरफ अली ,गौतम आदि ने जिला अधिकारी से मांग की है कि विभाग के ढुलमूल रवैये के प्रति सख्त कार्रवाई की जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *