सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
किशनगंज के टेढ़ागाछ इलाके में बाढ़ के हालात बनी हुई है। बाढ़ के पानी के करण आमबारी स्थित मेन रोड में दरारे आने लगी है।
धाधर इलाके में बाढ़ का पानी चारों तरफ फैल गया है। मटियार में भी रोड पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है। इसी बीच टेढ़ागाछ सीओ ने प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया।