सारस न्यूज टीम, टेढ़ागाछ।
टेढ़ागाछ प्रखंड अन्तर्गत मटियारी पंचायत स्थित मालीटोला गांव में कनकई नदी द्वारा भीषण कटाव जारी है। बताते चलें कि सोमवार नेपाल में हो रही वारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं। कनकई नदी के कटाव के जद में आए मालीटोला, बाभवन टोली के दर्जनों परिवार रात जागने को मजबूर हैं। हालांकि देर शाम तक जलस्तर में कमी आने से मटियारी से मालिटोला सिरनियां जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क जगह जगह ध्वस्त हो गई है। हालांकि कुछ लोग घरों को खाली कर रहे है। बताते चलें कि पिछले वर्ष महतोटोला, परतीटोला, मालिटोला गांव कनकई नदी के गर्भ में समा चुका है।
अब मालीटोला, बाभनटोली और मटियारी हाट कटाव के जद में है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार को आवेदन और गुहार लगाकर थक चुके हैं। सांसद, विधायक, जिला पदाधिकारी, जलनिस्सरण विभाग ने केवल आज तक भरोसा दिया है। विगत तीन वर्षों के अन्दर सैकड़ों घर नदी के गर्भ में समा गया पर आज तक सरकार और विभाग के तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका है। इस वर्ष दर्जनों घर कटाव के जद में हैं। इन्हें बचाने का आज तक कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। जिससे पिड़ीत परिवार आक्रोश में है। पंचायत समिति सदस्य तौसीफ आलम ने बताया कि ईश्वर के भरोसा पर हीं यहां के ग्रामीण जीवित है। प्रतिनिधि और प्रशासन के तरफ से कोई ठोस कार्य नहीं किया जा रहा है। जल निस्सरण अभियंता के तरफ से केवल निरीक्षण किया जा रहा है जिससे वहाँ के ग्रामीण नराज है।
