टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के धवेली पंचायत स्थित रेतुआ नदी में लोधाबाड़ी घाट में घाट मालिक द्वारा चचरी पुल तैयार कर सोमवार को आवागमन प्रारम्भ कर दिया गया है। बताते चले कि रेतुआ नदी में विगत 17 वर्षो से ग्रामीणों द्वारा सरकार से ध्वस्त पुल का निर्माण करने की मांग स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही है, लेकिन पुल का निर्माण नहीं हो रहा है। जिस कारण आसपास के लोगों को चचरी पुल के सहारे ही आवागमन करना पड़ता है।
इस वर्ष भी घाट मालिक ने लोगों की मांग पर चचरी पुल तैयार कर दिया है। वहीँ घाट मालिक जैनुद्दीन ने बताया चचरी पुल के निर्माण में 50 हजार से अधिक का खर्च हुआ है। चचरी पुल तैयार होने से रोज की जरूरतों को लेकर रेतुआ नदी पार करने वालों को नाव के अपेक्षा चचरी पुल पर नदी पार करना आसान हो गया है। स्थानीय एआइएमआइएम प्रखंड अध्यक्ष राहत हुसैन ने बताया नाव से नदी पार करने में रोज काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था नाव पर बाइक चढ़ाना उतारना जोखिम भरा काम है। चचरी पुल तैयार होने से अब नदी पार करना आसान है जहाँ नाव के इंतजार में घंटो रहना पड़ता था, अब लोगों को कोई नाव का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। लोधाबाड़ी घाट में चचरी पुल का आवागमन चालू है। एआईएमआईएम प्रखंड अध्यक्ष राहत हुसैन ने बताया कि 17 वर्षों से अधूरे पुल निर्माण को पूर्ण करने की मांग प्रखंड अध्यक्ष के द्वारा सदर जनाब अख्तरुल इमाम से कि है. वहीँ अख्तरुल इमाम ने विधानसभा सत्र में लोधाबारी पुल निर्माण करने की बात की है.
देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के धवेली पंचायत स्थित रेतुआ नदी में लोधाबाड़ी घाट में घाट मालिक द्वारा चचरी पुल तैयार कर सोमवार को आवागमन प्रारम्भ कर दिया गया है। बताते चले कि रेतुआ नदी में विगत 17 वर्षो से ग्रामीणों द्वारा सरकार से ध्वस्त पुल का निर्माण करने की मांग स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही है, लेकिन पुल का निर्माण नहीं हो रहा है। जिस कारण आसपास के लोगों को चचरी पुल के सहारे ही आवागमन करना पड़ता है।
इस वर्ष भी घाट मालिक ने लोगों की मांग पर चचरी पुल तैयार कर दिया है। वहीँ घाट मालिक जैनुद्दीन ने बताया चचरी पुल के निर्माण में 50 हजार से अधिक का खर्च हुआ है। चचरी पुल तैयार होने से रोज की जरूरतों को लेकर रेतुआ नदी पार करने वालों को नाव के अपेक्षा चचरी पुल पर नदी पार करना आसान हो गया है। स्थानीय एआइएमआइएम प्रखंड अध्यक्ष राहत हुसैन ने बताया नाव से नदी पार करने में रोज काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था नाव पर बाइक चढ़ाना उतारना जोखिम भरा काम है। चचरी पुल तैयार होने से अब नदी पार करना आसान है जहाँ नाव के इंतजार में घंटो रहना पड़ता था, अब लोगों को कोई नाव का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। लोधाबाड़ी घाट में चचरी पुल का आवागमन चालू है। एआईएमआईएम प्रखंड अध्यक्ष राहत हुसैन ने बताया कि 17 वर्षों से अधूरे पुल निर्माण को पूर्ण करने की मांग प्रखंड अध्यक्ष के द्वारा सदर जनाब अख्तरुल इमाम से कि है. वहीँ अख्तरुल इमाम ने विधानसभा सत्र में लोधाबारी पुल निर्माण करने की बात की है.
Leave a Reply