सारस न्यूज, टेढ़ागाछ (किशनगंज)।
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मटियारी पंचायत के डुमरिया गांव वार्ड नंबर 5 के 30 परिवार का घर विगत वर्ष कनकई नदी में कट कर विलीन हो गया था। पीड़ित परिवारों ने बताया कि अंचलाधिकारी टेढ़ागाछ द्वारा पीड़ित परिवारों को प्लास्टिक दिया गया था। ज्ञात हो कि पीड़ित परिवार डोम सड़क के किनारे झोपड़ी बनाकर किसी तरह गुजर बसर कर रहे हैं।
पीड़ित परिवारों ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि जो भी रहने लायक जमीन थी, वह भी कनकई नदी के गर्भ में समा गया और हम लोग तो सड़क के किनारे झोपड़ी बनाकर गुजर-बसर कर रहे हैं। बताते चलें कि निर्धन एवं असहाय परिवारों के लिए सरकार के द्वारा प्रावधान है कि 4-4 डिसमिल जमीन मुहैया कराकर पीड़ित परिवारों को बसाना है। लेकिन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के उपेक्षा का शिकार पीड़ित परिवार है।
जबकि पीड़ित परिवारों ने कहां की हम लोगों ने सीओ एवं विधायक व सांसद को आवेदन दे दे कर थक हार कर बैठे हैं। आज भी पीड़ित परिवार प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि से आस लगाए बैठे हैं कि आज नहीं तो कल मिलेंगे, लेकिन दुर्भाग्य कि बात यह है कि लगभग 6 माह बीत गए लेकिन अब तक दुबारा कोई सुधि लेने पीड़ित परिवारों के पास नहीं पहुंचा है।
पीड़ित परिवारों ने जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द जमीन मुहैया कराने की मांग की है।विस्थापित परिवारों में सुरेश महतो, भगवान महतो, अभय महतो, योगेंद्र महतो, उपेंद्र महतो, मंगला महतों, शत्रुघ्न महतो, अक्षय महतो, दयानंद महतो, उमेश महतो, बाबूलाल महतो आदि ने जिला पदाधिकारी से पुनर्वास कराने की गुहार लगाई है।