देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, टेढ़ागाछ।
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत चिल्हनियाँ पंचायत स्थित सुहिया हाट टोला रेतुवा नदी के कटाव के चपेट में है। इस वर्ष कटाव रोधी बांध नहीं बनाया गया तो गाँव सहित राजस्व हाट, मंदिर, मस्जिद एवं विद्यालय कटाव में नष्ट हो सकता है। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों में भय व्याप्त है। स्थानीय ग्रामीणों ने मंगलवार को बताया विगत कई वर्षों से स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बार बार मिलकर कटाव से बचाव के लिए कटाव रोधी बनाने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन यहाँ के पीड़ित परिवारों के दुख दर्द से किसी को कोई सरोकार नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरसात के समय में यहां कटाव तेजी से होने लगती है। फिर उस समय प्रशासन से मदद की गुहार लगाने पर भी किसी से कोई मदद नहीं मिलती है। उस समय मौसम अनुकूल नहीं रहने की बात कहकर टाल दिया जाता है और ग्रामीण बाढ़ एवं कटाव का मार झेलते रहते हैं। ग्रामीणों में वीरेंद्र यादव, योगी साह, अनिरुद्ध प्रसाद साह, शंम्भु सहनी, पंकज कुमार साह, हरि साह, मनोज यादव, घुट्टा हरिजन, राधा देवी, सुलोचना देवी, मुन्नी देवी, अतीक अंसारी, बीरबल उद्दीन, खलील अंसारी, रामगुनी साह, सत्यनारायण पासवान, मु० लीला देवी, सागर सहनी, योगी सहनी, भोला शर्मा, महेंद्र शर्मा, लक्ष्मण शर्मा, गोपाल प्रसाद साह, बौना मियां, तमीज अंसारी सहित दर्जनों लोगों ने बताया वे बहुत दिनों से लगातार जनप्रतिनिधियों से मिलकर सुहिया को कटाव से बचाने की गुहार लगा रहे हैं, किसी ने अबतक सुहिया को कटाव से बचाने का कोई ठोस पहल नहीं कर रहा है। स्थानीय ग्रमीणों ने जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते हुए सुहिया हाट टोला को कटाव से बचाने की मांग की है।
