सारस न्यूज, टेढ़ागाछ (किशनगंज)।
टेढागाछ प्रखंड के हाटगांव पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय हाटगांव में सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में सेवा निवृत्त शिक्षक सुनील प्रसाद को सम्मानित किया गया।उनके करीबी व चहेतों ने गुलदस्ता देकर तथा शॉल देकर उन्हें सम्मानित किया।श्री प्रसाद 2012 से मध्य विद्यालय हाटगांव में कार्यरत थे।
उनके व्यक्तित्व व स्वभाव से सभी परिचित थे।सभी ने नम आंखों से श्री सुनील प्रसाद को विदाई दी। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सुनील प्रसाद भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि सेवा के दौरान उन्हें तमाम पदाधिकारियों एवं शिक्षकगण से भरपूर सहयोग एवं प्यार मिला, जिसे भुलाया नहीं जा सकता।वहीं मुखिया तसनीम अत्तहर ने कहा कि सुनील प्रसाद जी बहुत ही अच्छे और अपने काम को लेकर सजग रहने वाले शिक्षकों में एक थे।
उन्होंने अपनी पूरी सेवा काल सादगी के साथ बिताई। इनके कार्य से सिख लेने की हम सब को जरूरत है। वही विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष असाब उद्दीन ने कहा कि सुनील प्रसाद जी हमेशा अपने कार्यो को लेकर सजग रहते थे।वे ईमानदार शिक्षक हैं हमारी कमिटी उन्हें साधुवाद देती है,वे हमेशा यहाँ के लोगों को याद रहेंगे।
समारोह में मुख्य रूप से मुखिया तसनीम अत्तहर, अध्यक्ष असाबदुद्दीन, शिक्षक श्याम बाबू, हरदेव शर्मा,आसिम यजदानी, नैयर आलम, सहेली खातून, सुषमा कुमारी, सबीहा खातुन, गणेश कुमार, शाहजहां खातुन आदि शिक्षक, शिक्षिकाएं, बच्चे व अभिभावक मौजूद थे।