सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में लगातार 36 घंटों से बिजली आपूर्ति बाधित है। जिसके कारण क्षेत्र के लोगों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश है। ज्ञात हो कि विगत दिनों कई स्थानों में ग्रामीणों द्वारा सड़क पर टायर जलाकर व सड़क जामकर बिजली बहाल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया है। जिससे आक्रोश प्रदर्शन के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था भी प्रभावित हो रहा है।
इसके साथ साथ बिजली आपूर्ति के अभाव में प्रखंड कार्यालय से जुड़े सामान्य कार्य आरटीपीएस, आपदा, निर्वाचन आदि महत्वपूर्ण कार्यो के निष्पादन में बाधा उत्पन्न होने की पुष्टि करते हुए बुधवार को बीडीओ गन्नौर पासवान ने बताया उनके द्वारा कार्यपालक अभियंता बिजली आपूर्ति प्रमंडल किशनगंज को पत्र लिखकर बिजली बहाल करने की अग्रतर कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है।