Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टेढ़ागाछ में स्वास्थ्य कर्मियों ने मनाया राष्ट्रीय डेंगू दिवस।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, किशनगंज।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ में विश्व डेंगू दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रोमोद कुमार ने की। इस दौरान उन्होंने डेंगू की बीमारी के बारे में विस्तार से बताया और जागरूकता अभियान चलाया।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि डेंगू बुखार एडीज मच्छर के काटने से होता है। ये मच्छर आमतौर पर सुबह के समय काटते हैं। ये मच्छर ज्यादा ऊंचाई तक नहीं उड़ पाते। बुखार आने पर स्वयं या केमिस्ट से पूछकर दवाई न लेकर डॉक्टर से उचित जांच करवाकर इलाज लेना चाहिए। उन्होंने डेंगू बीमारी से बचाव को लेकर कहा कि दिन में सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने घर एवं सभी कमरों को साफ सुथरा एवं हवादार बनाए रखने को कहां। कार्यक्रम में डॉ. शाहिद रजा अंसारी, डॉ अभिषेक कुमार, अब्दुल जलाम, बीएचएम वकील अहमद, जुबेर आलम, मोहम्मद जवाहिर, आशा सुनता देवी एवं पार्वती देवी आदि लोग शामिल रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *