सारस न्यूज, बहादुरगंज/किशनगंज।
आसाम के शिवसागर गावं से ट्रक मे जेसीबी लादकर आ रही ट्रक को लोहागाड़ा पुल के समीप रोककर चालक के साथ मारपीट कर उससे रंगदारी मांगने के मामले मे टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के मटियारी निवासी एक आरोपी को बहादुरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है वहीँ काण्ड मे संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार पुलिस दबिश बनाये हुए है।
इस संदर्भ मे जानकारी देते हुए थानाअध्यक्ष बहादुरगंज चितरंजन प्रसाद यादव ने बताया की साहपुर उत्तरप्रदेश निवासी ट्रक चालक कृष्णानंद उपाध्याय अपनी 14 चक्का ट्रक NL01G7956 को लेकर आसाम के शिवसागर गावं से जेसीबी लादकर गुजरात जा रहा था।जहाँ आसाम मे ही मुज्जफरपुर निवासी सूरज कुमार नामक एक व्यक्ति उसकी ट्रक मे मदद लेकर बैठा।
वहीँ कथित रूप से मुज्जफरपुर निवासी सूरज कुमार के द्वारा लगातार फ़ोन पर कुछ लोगों से बातचीत करते हुए ट्रक की लोकेशन साझा की जा रही थी। जहाँ सूरज के इशारे पर 6 बदमाशों के द्वारा उसकी ट्रक को लोहागारा पुल के समीप रोकवा के हथियार के बल पर मारपीट करते हुए ट्रक चालक के पास रखे तीन हजार रूपये नगदी सहित ट्रक से 160 लिटर डीजल को छीन लिया एवं ट्रक मालिक से दस लाख रूपये रंगदारी की माँग करने लगे।
जहाँ पीड़ित ट्रक चालक किसी प्रकार से भागकर घटना की लिखित शिकायत बहादुरगंज थाने मे दर्ज कराया। जहाँ ट्रक के चालक के द्वारा दर्ज कराये गए काण्ड के आधार पर नामजद आरोपी मो मिस्टर पिता स्व सईमुद्दीन मटियारी टेढ़ागाछ निवासी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। वहीँ काण्ड मे संलिप्त अन्य पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस जुटी हुई है।