देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, किशनगंज।
बीती देर रात एन एच 327 ई खैखाट पेट्रोल पंप के समीप सड़क किनारे खड़ी ट्रक चालक से चार आरोपी द्वारा रंगदारी मांगना भारी पड़ गया। पिरीत ट्रक चालक की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अल्टो कार पर सवार होकर भाग रहे चारों आरोपी को घटनास्थल से लगभग 12 किलोमीटर दूर बहादुरगंज अररिया पथ पर रहमानगंज चौक के समीप पीछा कर दबोच लिया और हिरासत में लेकर पूछताछ किया। घटना में शामिल चारों आरोपी के पास से ट्रक चालक से जबरन वसूली से जुड़ी 8000 रुपए नगदी एवं 2000 ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट से जुड़ा सबूत के साथ गिरफ्तार कर आरोपियों को थाना लाया गया।
घटना के संदर्भ में राजस्थान के पिरीत ट्रक चालक प्रधान गुज्जर ने बताया कि बीती रात 12 बजे के बाद खैखाट पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़ी मेरी ट्रक RJ 01GB 7071 जिसपर पाइप लोड था जिसे लेकर वह असम के गुवाहाटी जा रहा था। जहां रुकी ट्रक को देखकर अल्टो कार सवार चारों आरोपी वहां पहुंचकर मुझसे उलझ गया और एक लाख रुपए रंगदारी देने की मांग करने लगे। साथ ही रंगदारी की रकम नही देने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। आरोपियों के हरकत के आगे मजबूर होकर मेरे पास रखा 8000 रुपए नगद आरोपीगण मुझसे छीन लिए एवं 2000 रुपए ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट मजबूरन मेरे द्वारा किया गया। घटना को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी विपरीत दिशा में अररिया की ओर निकल गया। मौके से मेरे द्वारा घटना की सूचना बहादुरगंज पुलिस को मोबाइल पर देने के बाद पुलिस की गस्ती दल बहादुरगंज अररिया पथ पर भाग रहे चारों आरोपी को रहमानगंज चौक के समीप खदेरकर अपने हिरासत में ले लिया।
ट्रक चालक के साथ राहजनी एवं रंगदारी मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मो इजहर पिता ऐनुद्दीन, महताब पिता मो एनामुल, मो फरमान पिता स्व अब्दुल कलिम एवं रब्बानी पिता दाऊद सभी अररिया जिला निवासी के रूप में हुई है। जिसे आज पुलिस के द्वारा न्यायिक हिरासत का पालन कर जेल भेज दिया गया।