विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया, किशनगंज।
ट्रेनों में मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के दो शातिर चोर को आरपीएफ ने किशनगंज रेलवे प्लेटफार्म से बुधवार की रात धर दबोचा है। दोनों शातिर अपराधी यात्री के वेश में 12506 अप नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्रियों का मोबाइल चोरी कर भाग रहे थे। लेकिन सादी वर्दी में प्लेटफार्म पर गस्त कर रहे आरपीएफ जवानों ने संदेह के आधार पर जब उन्हें दबोचने की कोशिश की तो वे जवानों के साथ भी हाथपाई करने लगे। इसी दौरान काफी मशक्कत के बाद आरपीएफ ने चोरों को दबोच लिया। जानकारी के अनुसार किशनगंज रेलवे माल गोदाम के पास से बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र के जागीरबस्ती निवासी फौजदार मोहम्मद पिता गफूर अहमद को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के दो मोबाइल के साथ 29 हजार रुपये बरामद किए गए। इसके साथ ही फौजदार के पास से बनारस से किशनगंज तक का रेल टिकट भी बरामद किया गया। जबकि एनएच छोर के पार्किंग ऐरिया से मोतीबाग करबला निवासी मो.सद्दाम पिता मो.अकरम को चोरी के एक मोबाइल के साथ पकड़ा गया है। गिरफ्ताऱ आरोपियों से आवश्यक पूछताछ के बाद उन्हें रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया गया। गिरफ्तार फौजदार ट्रेन का शातिर चोर है और आये दिन किशनगंज-एनजेपी व किशनगंज-कटिहार रेलखंड के विभिन्न ट्रेन में चोरी की घटना को अंजाम देता था और इतना शातिर था कि घटना को अंजाम देते ही चलती ट्रेन से उतर जाता था जिस कारण अब तक पुलिस से बचता रहा। पुछताछ में कई ट्रेन से मोबाइल के साथ अन्य सामान चोरी की बात स्वीकार किया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर बी.एम.धर ने बताया बीते कुछ माह उसे किशनगंज और आसपास ट्रेनों में चोरी की वारदात को अंजाम देने की खबर आ रही थी इसके बाद सफेदपोश दिन बनाकर स्टेशन और आसपास तैनात किया गया इसी दौरान बीती रात टीम के द्वारा शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया। आरपीएफ के पुछताछ मे ट्रेन में चोरी को लेकर कई खुलासे किए हैं और गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे भी बताया है। आरपीएफ बहुत जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार करेगी।