सारस न्यूज, किशनगंज।
बुधवार को किशनगंज जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लीग सत्र 2021- 22 का ए डिविजन का अंतिम क्वार्टर फाइनल डार्क नाइट क्रिकेट क्लब बनाम एसवाईसीसी सीनियर के बीच 25-25 ओवरों का खेला गया जिसमें एसवाईसीसी ने डार्क नाईट को 22 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। एसवाईसीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए जिसमें अफजल अंसारी ने 73 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 96 रन एवं ललित ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाए।

वही डार्क नाइट की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमन ने दो विकेट एवं राजू ने 1 विकेट हासिल किया। 194 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डार्क नाइट क्रिकेट क्लब ने 24.4ओवर में सभी विकेट खोकर 171 रन बनाए जिसमें रिष ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन एवं बलविंदर ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 30 रन बनाए। वहीं एसवाईसीसी सीनियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए आमिर खुसरो ने तीन विकेट एवं हिमांशु ने दो विकेट हासिल किए। 96 रन एवं 1 विकेट लेने वाले अफजल अंसारी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
किशनगंज पुलिस अधीक्षक डॉ इनाम उल हक मेगनू के सौजन्य से दिए जा रहे हैं मैन ओफ द मैच ट्रॉफी यातायात प्रभारी विनय कुमार सिंह ने अफजल अंसारी को देकर सम्मानित किया एवं टारगेट क्रिकेट एकेडमी के सौजन्य से दिए जा रहे हैं मैडल को जिले के वरिष्ठ खिलाड़ी गणेश साह ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस मैच में अंपायर के रुप में बंटी साह एवं सुबीर रॉय तथा स्कोरर के रुप में आशिफ ने महत्ती भूमिका निभाई। वहीं मैच के सफल आयोजन में जिला क्रिकेट संघ किशनगंज के संयुक्त सचिव सह संयोजक वीर रंजन एवं इनकी टीम ने अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया।