सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष गुप्ता ने जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में चाइल्डलाइन और इसके टोल फ्री नंबर 1098 की जानकारी दिए जाने का निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिया है। विगत दिनों जिला स्तरीय बाल संरक्षण समिति और चाइल्डलाइन सलाहकार परिषद की संयुक्त बैठक में डीएम द्वारा दिए गए निर्देश के बाद यह निर्देश डीईओ ने दिया है। कहा कि विद्यालय चाहे वह सरकारी हो या गैर सरकारी में 1098 चाइल्ड लाइन जो भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की परियोजना है।
और मुसीबत में फंसे बच्चों के लिए 24 x 7 काम करती है प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाएगा। इतना ही नहीं प्रत्येक माह के गुरु गोष्ठी में चाइल्डलाइन 1098 की सहभागिता तथा विद्यालय स्तर पर मासिक विद्यालय प्रबंधन या शिक्षा समिति की बैठक में बच्चों से जुड़ी समस्याओं जैसे बाल विवाह, बाल मजदूरी बाल तस्करी जैसे मुद्दों पर अनिवार्य रूप से चर्चा करने का आदेश दिया गया है।
डीईओ के इस कदम के बाद चाइल्डलाइन के जिला समन्वयक अधिवक्ता पंकज कुमार झा ने कहा कि इससे हमारे जागरूकता कार्यक्रम को बल मिलेगा। हम अधिकाधिक बच्चों तक पहुंच पाएंगे और वैसे बच्चे जिन्हें देखभाल और संरक्षण की आवश्यकता है या वह किसी कारण बस गैर कानूनी गतिविधि में सम्मिलित हो गए हैं उन्हें चिन्हित कर समाज के मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास करेंगे।