सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप बीईएसटी ( बेस्ट) एप के माध्यम से विद्यालय निरीक्षण करने तथा विभागीय निदेश व मार्गदर्शिका के आलोक में माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को राशि व्यय हेतु चरणबद्ध प्रशिक्षण देने का निदेश दिया गया। उन्होंने जिला के चयनित विद्यालयों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने हेतु विद्यालयवार आधारभूत संरचना, वर्गकक्ष, छात्र- छात्राओं का नामांकन एवं उपस्थिति, विषयवार शिक्षकों की संख्या, खेल मैदान, शारीरिक शिक्षक की उपलब्धता, पुस्तकालय आदि के संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन की मांग की। रिडिंग मिशन-2022 के संबंध में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को क्वीज, सेमिनार आदि आयोजन का निदेश दिया गया। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित करने हेतु तिथिवार कार्यक्रम निर्धारित करने हेतु निदेश दिया गया। नगर पंचायत एवं नगर परिषद अन्तर्गत विद्यालयों के शौचालयों की सफाई संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी के सहयोग से कराने हेतु प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सहायक अभियंता व कनीय अभियंता को निदेशित किया गया। उन्होंने विद्यालयों के नल का जल की उपलब्धता हेतु सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता को कार्यपालक पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करने एवं विद्यालयों में नल का जल की उपलब्धता कराने हेतु निदेशित किया गया। इसके अलावा उन्होंने अग्रिम राशि का समायोजन अविलम्ब कराने हेतु निदेशित किया गया। वहीं इस बैठक में डीईओ सुभाष गुप्ता, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (पीएम पोषण) सहित सभी प्रखंड के बीईओ एवं विभागीय कर्मी मौजुद थे।