सारस न्यूज, किशनगंज।
सोमवार को डीएम के द्वारा बहादुरगंज चार्ज (नगर व ग्रामीण) में द्वितीय चरण अंतर्गत जाति आधारित गणना का अनुश्रवण प्रखंड मुख्यालय का भ्रमण कर किया गया।
बहादुरगंज चार्ज (प्रखंड व नगर पंचायत) का औचक निरीक्षण कर प्रगणकों के द्वारा जातीय गणना के लिए समर्पित बिजाला ऐप पर ऑफलाइन व ऑनलाइन प्रविष्टि के कार्य का निरीक्षण किया गया है। साथ में, प्रखंड के वरीय नोडल पदाधिकारी – सह – वरीय उप समाहर्त्ता रंजीत कुमार, चार्ज अफसर – सह – बीडीओ सुरेंद्र तांती, चार्ज अफसर (नगर पंचायत) – सह- कार्यपालक पदाधिकारी अताऊर रहमान, सहायक चार्ज अफसर – सह – सीओ अजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
मौके पर सभी प्रगणक और पर्यवेक्षक को जातीय गणना से संबधित प्रपत्र जमा करने और ऑनलाइन प्रविष्टि की जानकारी ली गई है। डीएम ने कार्यों का अनुश्रवण करते हुए जातीय गणना का निर्धारित परिवार से डाटा संकलन शत प्रतिशत न्यूनतम अवधि में पूर्ण करने के कार्य को सराहनीय बताया। डीएम के द्वारा सभी आंकड़ा व प्रपत्र को न्यूनतम समयावधि में जाति आधारित गणना के ऐप पर अपलोड का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
प्रखंड और नगर पंचायत मुख्यालय स्तर पर केंद्रीकृत व्यवस्था के तहत प्रगणक ऑनलाइन एंट्री का कार्य करते रहे। प्रगणकों को तकनीकी टीम भी उपलब्ध कराया गया है। प्रपत्र में इकट्ठा किए गए सूचना व डाटा को एप पर एंट्री का कार्य जारी था।