Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीएम के नेतृत्व में जिला निरीक्षण समिति द्वारा सुरक्षित स्थान किशनगंज का किया गया निरीक्षण।

सारस न्यूज, किशनगंज।

गुरुवार को जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला निरीक्षण समिति द्वारा सुरक्षित स्थान किशनगंज का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में जिला पदाधिकारी द्वारा संस्थान के कार्यालय, वर्ग कक्ष एवम किशोरों के वार्ड का निरीक्षण किया जिसे संतोषजनक पाया। संस्थान के साफ सफाई पर भी संतोष व्यक्त किया गया। संस्थान में वर्तमान में 48 विधि विवादित किशोर आवासित हैं।

जिला पदाधिकारी द्वारा किशोरों के भोजन में मौसमी शाक सब्जी शामिल किए जाने, किशोरों के शिक्षा एवम कक्षा का नियमित हेतु शिक्षक की प्रतिनियुक्ति का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा संस्थान में आवासित किशोरों के चिकित्सा एवम रिहैबिलिटेशन संबंधी जानकारी ली गई तथा गर्मी के मौसम को किशोरों के विशेष ख्याल रखने का निदेश दिया गया। किशोरों की विस्तृत दिनचर्या निर्धारित करने यथा दैनिक आधार पर निबंध लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, टेलीविजन के माध्यम से शिक्षा, खेलकूद का आयोजन, अभिरुचि के आधार पर शतरंज, कैरमबोर्ड आदि पर समय निर्धारित करने, सामान्य ज्ञान की पुस्तकों का अध्ययन एवं प्रश्नोत्तर कार्यक्रम, प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु पुस्तकों, समाचारपत्रों, मैगजीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का विशेष निदेश दिया गया। जिले में संचालित सुरक्षित स्थान का निरीक्षण त्रैमासिक (तीन माह में एक बार) रूप से जिला निरीक्षण समिति द्वारा नियमित रूप से किया जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष की तीसरी तिमाही का ये निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण समिति में जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक रविशंकर तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) अजीत प्रताप सिंह चौहान, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान) सूरज कुमार झा, किशोर न्याय परिषद के सदस्य दीपक कुमार एवम मीरा कुमारी के साथ बिपिन बिहारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *