Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीएम तुषार सिंगला ने जिले के खेल अवसंरचना का किया निरीक्षण, खेल गतिविधियों की ली जानकारी, खेल भवन स्थित व्यायामशाला शीघ्र प्रारंभ कराने का निर्देश।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शुक्रवार को जिलाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा जिला में खेल अवसंरचना और खेल गतिविधियों की समीक्षा जिला खेल पदाधिकारी के साथ की गई। डीएम ने जिला मुख्यालय स्थित खेल भवन – सह – व्यायामशाला, आउटडोर स्टेडियम, निर्माणाधीन भारतीय खेल प्राधिकरण (प्रशिक्षण केंद्र), इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम डीएम नवनिर्मित खेल भवन पहुंचे। निरीक्षण के क्रम में जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि खेल भवन – सह – व्यायामशाला का निर्माण कार्य तीन माह पूर्व पूर्ण हुआ है। इसमें पिछले माह उच्च कोटि का जिम इंस्टॉल किया गया है। डीएम ने निरीक्षण कर व्यायामशाला को शीघ्र प्रारंभ करवाने का निर्देश दिया ताकि जिलेवासी इसका लाभ उठाकर स्वास्थ्यवर्धन कर सके। निरीक्षण के दौरान डीएम ने खेल भवन में योगा, एरोबिक, टेबल टेनिस, ताईक्वांडो की सुविधा का अवलोकन कर इसे खेल संघों के माध्यम से खेल गतिविधियों को संचालित करवाने का निर्देश दिया।

बता दें कि खेल भवन में खेल पदाधिकारी का कार्यालय भी है। तत्पश्चात डीएम किशनगंज के खगड़ा में निर्माणाधीन भारतीय खेल प्राधिकरण, प्रशिक्षण केंद्र किशनगंज का निरीक्षण किया। इसमें 100 बेड (बॉय) हॉस्टल और आवासीय भवन निर्माणाधीन पाया गया। भवन प्रमंडल के अभियंता को निर्माण कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। उल्लेखनीय है कि साई सेंटर का अपना भवन निर्माण होने के पश्चात एथलेटिक्स, बॉलीबॉल, फुटबॉल व अन्य खेल का प्रशिक्षण प्रारंभ होगा। डीएम ने शहीद अशफाक उल्लाह खां स्टेडियम खगड़ा का निरीक्षण कर स्टेडियम में उपलब्ध खेल सुविधाओ का अवलोकन किया। साई सेंटर को कर्णांकित मैदान पर प्रशिक्षण संचालन, स्टेडियम रख रखाव, पानी जमाव की निकासी का निर्देश दिया गया है। इसके बाद डीएम इंडोर स्टेडियम डुमरिया का निरीक्षण हेतु पहुंचे। इंडोर स्टेडियम के साफ सफाई, रख रखाव की आवश्यकता जताते हुए इसका अनुपालन का निर्देश दिया गया है।
खेल अवसंरचना पर जिलाधिकारी को बताया गया कि जिलांतर्गत 6 प्रखंड में आउटडोर स्टेडियम तैयार हो गया है। पोठिया प्रखंड में आउटडोर स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति होने के उपरांत पोठिया के झरुआडांगी में निर्माण की निविदा की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। साथ ही, खेल की गतिविधियों को बढ़ाने हेतु ठाकुरगंज प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय में खेल इंडिया योजना के तहत लघु केंद्र (एथलेटिक्स) बनाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री खेल विकास योजनान्तर्गत एकलव्य राज्य आवासीय कबड्डी (बालक) खेल प्रशिक्षण केन्द्र, इंटर उच्च विद्यालय किशनगंज में नये केन्द्र का स्थापना की स्वीकृति उपरांत खेल प्रशिक्षक का चयन प्रक्रियाधीन है।
डीएम को बताया गया कि किशनगंज के महेशबथना में 10 एकड़ में उत्कृष्ट कोटि का जिला स्टेडियम कॉम्लेक्स 50 करोड़ की प्रकाल्लित राशि से निर्माण का प्रस्ताव कला संस्कृति एवम युवा विभाग बिहार को भेजा गया है। खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत भारत सरकार के स्तर पर स्वीकृति की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। पिछले दिनों संबंधित साइट का भारतीय खेल प्राधिकरण, कोलकाता के अभियंता ने भौतिक निरीक्षण किया था। डीएम किशनगंज के द्वारा खेल की गतिविधियों को बढ़ाने हेतु दृढ़ संकल्प व्यक्त किया गया। जिला में खेल की गतिविधियों को बढ़ाने हेतु जिला प्रशासन के स्तर से लगातार कार्य किए जाने के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *