डीएम तुषार सिंगला ने सभी जिलेवासियों को दी दुर्गापूजा व विजयादशमी की शुभकामनाएं, आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील, जिला प्रशासन पूरी तरह सजग।
जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने जिलेवासियों को दुर्गापूजा व विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए पर्व को शांतिपूर्ण और आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की है। शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में डीएम और एसपी ने संयुक्त आदेश द्वारा प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की ब्रीफिंग कर को।
डीएम ने स्पष्ट कहा कि दुर्गा पूजा, 2023 के अवसर पर उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुगम यातायात तथा सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें। दुर्गापूजा व विजयादशमी शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने एवम इस अवसर पर विधि – व्यवस्था संधारण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जिले के 183 महत्वपूर्ण एवम संवेदनशील स्थानों पर लगभग 200 दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियो की प्रतिनियुक्ति की गई है। भीड़-भाड़ वाले स्थानो पर सादे लिबास में ही पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी। जिला मुख्यालय में 4 गश्ती दल भ्रमणशील है। सभी प्रखंड मुख्यालय में मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है।
अफवाह फैलाने वाले की खैर नहीं:
यदि कोई मिथ्या अफवाह फैला कर सामाजिक ताने-बाने को नुकसान करने का प्रयास करता है या भ्रामक एवं विवादित पोस्ट करता है तो ऐसे तत्वों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 153– ए एवं 505 के अंतर्गत अविलंब कार्रवाई की जाएगी। जिला साइबर सेल एवम सूचना एवम जनसम्पर्क की सोशल मीडिया टीम द्वारा 24 घण्टे सोशल मीडिया, वाट्सअप ग्रुप, वेब न्यूज़, फेस बुक, यूट्यूब चैनल पर विशेष नजर रखी जा रही है। 15 अक्टूबर 2023 के 6:00 बजे पूर्वाह्न से समाहरणालय स्थित आपदा प्रबंधन कार्यालय में कार्य करना शुरू कर देगा। किसी भी प्रकार की सूचना नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06456 –225152 पर दी जा सकती है। प्रभारी पदाधिकारी के रूप में मो जफर आलम, जिला पंचायत राज पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। किसी प्रकार का सूचना आदान प्रदान इनके मोबाइल नंबर 9931224449 पर की जा सकती है। 24 घंटा चलने वाला नियंत्रण कक्ष तीन पालियों में चल रहा है। नियंत्रण कक्ष में 04 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ प्रत्येक पाली में क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) की टीम एवं उनके लिए बेस्ट पुलिस पदाधिकारी तथा सशस्त्र बल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके अतिरिक्त किसी भी परिस्थिति से निपटने को लेकर सुरक्षित दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही एम्बुलेंस, अग्निशाम एवम वज्रवाहन को भी तैयार रखा गया है। डीएम एवम एसपी स्वयं पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखेंगे।
सभी विसर्जन घाट पर बनाए गए है अस्थाई नियंत्रण कक्ष:
जिला प्रशासन के संयुक्त आदेश के तहत अस्थाई नियंत्रण कक्ष सभी विसर्जन घर पर 21 अक्टूबर से अर्हनीश संचालित रहेगा। प्रभारी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति संयुक्त आदेश द्वारा गई है तथा अतिरिक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी कार्यरत रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष और अस्थाई नियंत्रण कक्ष से पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की सहायता प्रदान की जाएगी। प्रतिमा विसर्जन स्थल डे मार्केट (धोबीपट्टी) और खगड़ा देवघाट पर भी अस्थाई नियंत्रण कक्ष बनाए गए है।
आपात स्थिति से निपटने हेतु 30 सुरक्षित दंडाधिकारी को जिला नियंत्रण कक्ष में उपस्थित रहने का निर्देश:
दुर्गापूजा व दशहरा पर विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से 30 दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति जिला नियंत्रण कक्ष में करते हुए सुरक्षित दंडाधिकारी के रूप में रखा गया है। इसके अतिरिक्त 4 महिला दंडाधिकारी भी सुरक्षित रखी गई हैं। साथ ही, किशनगंज शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में अलग अलग दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। अनुमंडल दंडाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को संयुक्त आदेश के द्वारा पूरे अनुमंडल क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील रहने और विधि व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार की जवाबदेही सौंपी गई है।
आकस्मिक व आपात स्थिति में ले नियंत्रण कक्ष का सहयोग:
जिला नियंत्रण कक्ष लगाकर कार्यरत है। किसी भी प्रकार की सूचना आदान – प्रदान करने हेतु कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है। दूरभाष नंबर 06456225152 पर विशेष जानकारी ली जा सकती है। प्रभारी पदाधिकारी, मो जफर आलम के मोबाइल नंबर 9931224449 ,अस्थाई नियंत्रण कक्ष, धोबीघाट के प्रभारी का दूरभाष नंबर 7762964078 और अस्थाई नियंत्रण कक्ष खगड़ा देवघाट के प्रभारी का दूरभाष नंबर 9000753853 पर संपर्क कर विशेष सहायता प्राप्त की जा सकती है।
अधिकारीद्वय ने पदाधिकारियों को कहा कि पदाधिकारीगण आसूचना तंत्र को सुदृढ़ एवं सक्रिय रखेंगे तथा संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कतामूलक कार्रवाई करेंगे। अधिकारीद्वय ने कहा कि इन सबके मद्देनजर सुदृढ़ प्रशासनिक तैयारी सुनिश्चित रहनी चाहिए। विधि-व्यवस्था से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता है। डीएम तुषार सिंगला व एसपी डॉ इनाम उल हक़ ने कहा कि जिला स्तर से मुख्य-मुख्य स्थलों पर दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सार्वजनिक स्थलों पर भीड़-नियंत्रण के मानकों के अनुसार क्षेत्रीय आवश्यकता का आकलन करते हुए दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की अतिरिक्त प्रतिनियुक्ति करेंगे। सभी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पर्व-त्योहार के मद्देनजर असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को क्रियाशील रखें तथा अफवाहों का त्वरित खंडन करें। भीड़ की गतिविधियों पर सीसीटीवी से निगरानी करें तथा इस आशय का फ्लेक्स/बैनर जगह-जगह प्रदर्शित करें कि आप सीसीटीवी की नजर में हैं। एसपी ने निदेश दिया कि सभी थानाध्यक्ष पंडालों का भ्रमण करेंगे। क्यूआरटी नियमित गश्ती करेगी। सभी जुलूस के साथ थाना की एस्कॉर्ट पार्टी चलेगी। डीएम कहा कि पूजा आयोजन हेतु शत-प्रतिशत तथा ससमय अनुज्ञप्ति निर्गत व नवीकरण कराना सुनिश्चित करेंगे। अनुज्ञप्ति में अंकित स्थल एवं मूर्ति विसर्जन मार्ग का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन भी सुनिश्चित करेंगे। डीएम ने कहा कि विसर्जन जुलूस एवं विसर्जन स्थल पर आतिशबाजी पर रोक है। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इसका अनुपालन कराएंगे।
दुर्गापूजा के अवसर पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने, आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ एवं आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ एम्बुलेंस सिविल सर्जन को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में एडीएम, एसडीएम, एसडीपीओ, सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और बीडीओ, सीओ एसएचओ वीसी द्वारा उपस्थित रहे।
सारस न्यूज, किशनगंज।
जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने जिलेवासियों को दुर्गापूजा व विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए पर्व को शांतिपूर्ण और आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की है। शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में डीएम और एसपी ने संयुक्त आदेश द्वारा प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की ब्रीफिंग कर को।
डीएम ने स्पष्ट कहा कि दुर्गा पूजा, 2023 के अवसर पर उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुगम यातायात तथा सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें। दुर्गापूजा व विजयादशमी शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने एवम इस अवसर पर विधि – व्यवस्था संधारण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जिले के 183 महत्वपूर्ण एवम संवेदनशील स्थानों पर लगभग 200 दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियो की प्रतिनियुक्ति की गई है। भीड़-भाड़ वाले स्थानो पर सादे लिबास में ही पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी। जिला मुख्यालय में 4 गश्ती दल भ्रमणशील है। सभी प्रखंड मुख्यालय में मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है।
अफवाह फैलाने वाले की खैर नहीं:
यदि कोई मिथ्या अफवाह फैला कर सामाजिक ताने-बाने को नुकसान करने का प्रयास करता है या भ्रामक एवं विवादित पोस्ट करता है तो ऐसे तत्वों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 153– ए एवं 505 के अंतर्गत अविलंब कार्रवाई की जाएगी। जिला साइबर सेल एवम सूचना एवम जनसम्पर्क की सोशल मीडिया टीम द्वारा 24 घण्टे सोशल मीडिया, वाट्सअप ग्रुप, वेब न्यूज़, फेस बुक, यूट्यूब चैनल पर विशेष नजर रखी जा रही है। 15 अक्टूबर 2023 के 6:00 बजे पूर्वाह्न से समाहरणालय स्थित आपदा प्रबंधन कार्यालय में कार्य करना शुरू कर देगा। किसी भी प्रकार की सूचना नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06456 –225152 पर दी जा सकती है। प्रभारी पदाधिकारी के रूप में मो जफर आलम, जिला पंचायत राज पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। किसी प्रकार का सूचना आदान प्रदान इनके मोबाइल नंबर 9931224449 पर की जा सकती है। 24 घंटा चलने वाला नियंत्रण कक्ष तीन पालियों में चल रहा है। नियंत्रण कक्ष में 04 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ प्रत्येक पाली में क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) की टीम एवं उनके लिए बेस्ट पुलिस पदाधिकारी तथा सशस्त्र बल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके अतिरिक्त किसी भी परिस्थिति से निपटने को लेकर सुरक्षित दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही एम्बुलेंस, अग्निशाम एवम वज्रवाहन को भी तैयार रखा गया है। डीएम एवम एसपी स्वयं पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखेंगे।
सभी विसर्जन घाट पर बनाए गए है अस्थाई नियंत्रण कक्ष:
जिला प्रशासन के संयुक्त आदेश के तहत अस्थाई नियंत्रण कक्ष सभी विसर्जन घर पर 21 अक्टूबर से अर्हनीश संचालित रहेगा। प्रभारी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति संयुक्त आदेश द्वारा गई है तथा अतिरिक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी कार्यरत रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष और अस्थाई नियंत्रण कक्ष से पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की सहायता प्रदान की जाएगी। प्रतिमा विसर्जन स्थल डे मार्केट (धोबीपट्टी) और खगड़ा देवघाट पर भी अस्थाई नियंत्रण कक्ष बनाए गए है।
आपात स्थिति से निपटने हेतु 30 सुरक्षित दंडाधिकारी को जिला नियंत्रण कक्ष में उपस्थित रहने का निर्देश:
दुर्गापूजा व दशहरा पर विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से 30 दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति जिला नियंत्रण कक्ष में करते हुए सुरक्षित दंडाधिकारी के रूप में रखा गया है। इसके अतिरिक्त 4 महिला दंडाधिकारी भी सुरक्षित रखी गई हैं। साथ ही, किशनगंज शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में अलग अलग दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। अनुमंडल दंडाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को संयुक्त आदेश के द्वारा पूरे अनुमंडल क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील रहने और विधि व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार की जवाबदेही सौंपी गई है।
आकस्मिक व आपात स्थिति में ले नियंत्रण कक्ष का सहयोग:
जिला नियंत्रण कक्ष लगाकर कार्यरत है। किसी भी प्रकार की सूचना आदान – प्रदान करने हेतु कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है। दूरभाष नंबर 06456225152 पर विशेष जानकारी ली जा सकती है। प्रभारी पदाधिकारी, मो जफर आलम के मोबाइल नंबर 9931224449 ,अस्थाई नियंत्रण कक्ष, धोबीघाट के प्रभारी का दूरभाष नंबर 7762964078 और अस्थाई नियंत्रण कक्ष खगड़ा देवघाट के प्रभारी का दूरभाष नंबर 9000753853 पर संपर्क कर विशेष सहायता प्राप्त की जा सकती है।
अधिकारीद्वय ने पदाधिकारियों को कहा कि पदाधिकारीगण आसूचना तंत्र को सुदृढ़ एवं सक्रिय रखेंगे तथा संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कतामूलक कार्रवाई करेंगे। अधिकारीद्वय ने कहा कि इन सबके मद्देनजर सुदृढ़ प्रशासनिक तैयारी सुनिश्चित रहनी चाहिए। विधि-व्यवस्था से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता है। डीएम तुषार सिंगला व एसपी डॉ इनाम उल हक़ ने कहा कि जिला स्तर से मुख्य-मुख्य स्थलों पर दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सार्वजनिक स्थलों पर भीड़-नियंत्रण के मानकों के अनुसार क्षेत्रीय आवश्यकता का आकलन करते हुए दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की अतिरिक्त प्रतिनियुक्ति करेंगे। सभी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पर्व-त्योहार के मद्देनजर असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को क्रियाशील रखें तथा अफवाहों का त्वरित खंडन करें। भीड़ की गतिविधियों पर सीसीटीवी से निगरानी करें तथा इस आशय का फ्लेक्स/बैनर जगह-जगह प्रदर्शित करें कि आप सीसीटीवी की नजर में हैं। एसपी ने निदेश दिया कि सभी थानाध्यक्ष पंडालों का भ्रमण करेंगे। क्यूआरटी नियमित गश्ती करेगी। सभी जुलूस के साथ थाना की एस्कॉर्ट पार्टी चलेगी। डीएम कहा कि पूजा आयोजन हेतु शत-प्रतिशत तथा ससमय अनुज्ञप्ति निर्गत व नवीकरण कराना सुनिश्चित करेंगे। अनुज्ञप्ति में अंकित स्थल एवं मूर्ति विसर्जन मार्ग का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन भी सुनिश्चित करेंगे। डीएम ने कहा कि विसर्जन जुलूस एवं विसर्जन स्थल पर आतिशबाजी पर रोक है। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इसका अनुपालन कराएंगे।
दुर्गापूजा के अवसर पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने, आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ एवं आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ एम्बुलेंस सिविल सर्जन को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में एडीएम, एसडीएम, एसडीपीओ, सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और बीडीओ, सीओ एसएचओ वीसी द्वारा उपस्थित रहे।