सारस न्यूज, किशनगंज।
बुधवार को जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला पंचायती राज कार्यालय के कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही जिला पंचायत राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने पंचायती राज विभाग के कार्यक्रमों को समय से पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि का व्यय एवं अवशेष अंत्येष्टि स्थलों का मानक अनुसार पूर्ण कराये जाने की समीक्षा की। समीक्षात्मक बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी को पंचायत राज विभाग अंतर्गत चल रही योजना पंचायत सरकार भवन, कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी), अंकेक्षण, अभिलेख संधारण आदि कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया है l साथ ही संचालित योजनाओं तथा कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया है l