Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीएम ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा, डीएम ने विद्यालयों का सतत् अनुश्रवण करने का दिया निदेश।


सारस न्यूज, किशनगंज।


मंगलवार को डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित हुए।
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा कई आवश्यक निदेश दिए गए।
विद्यालयों का सतत् अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया। साथ ही निरीक्षी पदाधिकारी व कर्मी द्वारा वास्तविक रूप से विद्यालय का निरीक्षण किया जा रहा है अथवा नहीं इसे सुनिश्चित कराने का निदेश सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को दिया गया। साथ ही सभी विद्यालयों में कम से कम 75 प्रतिशत छात्रोपस्थति कराने का निदेश दिया गया।
विद्यालयों का प्रत्येक दिन हाउसकीपिंग का कार्य सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया। सभी लक्षित विद्यालयों में माह के अंत तक प्रीफैब स्ट्रक्चर निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। सभी विद्यालयों में किचन गार्डन का निर्माण कराने का निदेश सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को दिया गया। पोर्टल पर शिक्षक प्रोफाईल डाटा 15 दिनों के अन्दर पूर्ण कराने का निदेश दिया गया।
नामांकन रद्द किए गए बच्चों का मेघासॉफ्ट पोर्टल से भी नाम यथाशीघ्र हटाने का निदेश दिया गया।
केजीबीमी पोठिया एवं केजीबीमी नगर में लक्ष्य के अनुरूप दिव्यांग छात्राओं का नामांकन कराने का निदेश संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *