• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीएम ने की सामाजिक सुरक्षा व दिव्यांगजन कोषांग सहित जिला अल्पसंख्यक कल्याण वजिला कल्याण कार्यालय की समीक्षा।

सारस न्यूज, किशनगंज।

मंगलवार को किशनगंज जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में सामाजिक सुरक्षा, दिव्यांगजन कोषांग, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवं जिला कल्याण कार्यालय की समीक्षात्मक बैठक उनके कार्यालय कक्ष में आहूत की गई। जिला कल्याण कार्यालय की समीक्षा में अनुसूचित जाति- जनजाति अत्याचार अधिनियम 1989 एवं नियम 1995 के अन्तर्गत जिले में कांडो की समीक्षा की गई। इस संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि इसमें अभी तक जिले में कुल 24 कांड दर्ज हुए। 20 कांडों में 27 पीडितो को मुआवजे की राशि दी गई है। शेष 4 कांड में मुआवजा स्वीकृति हो गया है आवंटन के अभाव में मुआवजा लंबित हैं। अनुसूचित जाति +2 आवासीय विद्यालय, मोतिहारा में 400 नामांकन क्षमता के विरुद्ध 395 नामांकित छात्र है। 60 शिक्षक पदासीन हैं। अनुसूचित जाति छात्रावास, दिघलबैंक के तुलसिया में 100 शय्या की क्षमता के आलोक में 57 विद्यार्थी नामांकित हैं। संख्या कम होने के संबंध में बताया गया कि छात्रावास के आसपास में कॉलेज नहीं रहने की वजह से बच्चे नही मिल रहे हैं।

डीएम किशनगंज द्वारा जिला सामाजिक सुरक्षा-सह-दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग अंतर्गत संचालित योजनाओं यथा-सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना, कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना, सम्बल योजना, बैट्री चालित ट्राईसाईकिल योजना आदि की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, किशनगंज को जिला पंचायत राज पदाधिकारी, किशनगंज से समन्वय स्थापित कर उक्त योजनाओं में आवश्यक प्रगति लाने हेतु निदेशित किया गया। साथ ही जिला प्रबंधक, बुनियाद केन्द्र, किशनगंज को बुनियाद केन्द्र, किशनगंज में वृद्धजन, विधवा एवं दिव्यांग लाभार्थियों को निःशुल्क सेवा का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रचार प्रसार कर लाभार्थियों की संख्या में प्रगति लाने हेतु आवश्यक निदेश दिए गए। इसी प्रकार जिला अल्पसंख्यक कल्याण की समीक्षा में डीएम ने विभागीय विद्यालय व छात्रावास के संचालन, नवनिर्मित भवन के रखरखाव और संचालित विभागीय योजनाओं के सतत अनुश्रवण हेतु सहायक निदेशक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण को निर्देश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *