• Sun. Sep 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीएम ने जिला परिषद किशनगंज कार्यालय का किया निरीक्षण, कार्यों के निष्पादन में तेजी लाने का दिया निदेश।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शुक्रवार को जिलाधिकारी किशनगंज श्रीकांत शास्त्री द्वारा जिला परिषद किशनगंज कार्यालय के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों का निरीक्षण किया है। सभी कार्यों के निष्पादन में तेजी लाने का निदेश दिया गया। डीएम ने जिला परिषद किशनगंज कार्यालय में संधारित विभिन्न पंजियो, कर्मियों की उपस्थिति की जांच की। निरीक्षण के वक्त जिला परिषद की अध्यक्षा तथा मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी एवं सभी कर्मी कर्तव्य पर उपस्थित थे। डीएम श्रीकांत शास्त्री द्वारा जिला परिषद का निरीक्षण के दौरान विभिन्न पंजियों का संधारण को देखा गया। रक्षी संचिका पंजी, अनुक्रमणिका पंजी, पत्र प्रेषण पंजी, जनशिकायत पंजी, भंडार पंजी, रोकड बही, सेवा पुष्त पंजी, अवकाश पंजी, लोग बुक, आगत पंजी, आवंटन पंजी आदि का निरीक्षण किया गया। डीडीसी- सह- मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी स्पर्श गुप्ता ने बताया कि कार्यालय में कुल एक स्थायी कर्मी मो० ममनुन आलम कार्यरत है। जिनका सेवापुस्त संधारित एवं अद्यतन है। कार्यालय में पदस्थापित नियमित कर्मियों के विवरण की जानकारी हेतु सेवा इतिहास पंजी संधारित है, जिसमें कर्मी से संबंधित सभी विवरण यथा जन्म तिथि नियुक्ति तिथि वेतन वृद्धि की तिथि, सेवानिवृत होने की तिथि, लेखा परीक्षा उत्तीर्णता तिथि, स्थायी व अस्थायी पता आदि अंकित है। जिला परिषद के कर्मियों को सातवां वेतन आयोग की अनुशंसा के आलोक में वेतन भुगतान किया जा रहा है। योजना संबंधी कार्य (13वें वित्त, षष्ट्म राज्य वित्त आयोग एवं 15वें वित्त आयोग) की जानकारी दीं। बताया गया कि जिला परिषद की बैठक जिला परिषद, किशनगंज के अध्यक्ष द्वारा तिथि निर्धारण किये जाने पर आयोजित की जाती है। बैठक की कार्यवाही को विधिवत् संचिका में संधारित किया जाता है। वर्तमान में जिला परिषद अंतर्गत मुख्य रूप से 15वें वित्त आयोग एवं षष्ट्म राज्य वित्त आयोग के तहत् योजनाओं क्रियान्वित है। इसके अतिरिक्त पंचम राज्य वित्त आयोग (प्रतिनिधायन) की राशि प्राप्त हुई है। जिला परिषद में कुल 35 अड़गड़ा एवं 01 बस पड़ाव नामी सैरात है। जिला परिषद में कुल 04 डाक बंगला है। 01 जिला परिषद डाक बंगला, किशनगंज 02. जिला परिषद डाक बंगला, ठाकुरगंज 03 जिला परिषद डाक बंगला, पौआखाली एवं 04 जिला परिषद डाक बंगला, बहादुरगंज, जिसमें जिला परिषद डाक बंगला, बहादुरगंज एवं ठाकुरगंज जर्जर स्थिति में है। जिला परिषद, किशनगंज की परिसम्पत्ति को चिन्हित किया गया है। इससे संबंधित विवरण संचिका में उपलब्ध है। किशनगंज स्थित लाईन मोहल्ला में जिला परिषद भूमि अतिक्रमित है जिसे अतिक्रमण से मुक्त कराने की कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब हो कि डीएम द्वारा नियमित तौर पर विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण तथा कार्यों का अनुश्रवण किया जाता है। डीएम ने कहा कि सरकार के विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *