सारस न्यूज, किशनगंज।
सोमवार को जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में बाढ़ – सुखाड़ एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित डीएम के कार्यालय प्रकोष्ठ में सभी सीओ के साथ वर्चुअल और जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ भौतिक रूप से आहूत की गई।
कोविड काल में व्यय राशि का उपयोगित प्रमाण पत्र आपदा प्रबंधन विभाग को भेजने हेतु सभी सीओ को निदेशित किया गया कि एक सप्ताह के अन्दर उपयोगिता प्रमाण पत्र भेज दे।
सभी अंचल को बकाया एसी – डीसी बिल समायोजन हेतु इसे तैयार कर महालेखाकार पटना को भेजने हेतु निर्देशित किया गया। गृह क्षति के मुआवजा की समीक्षा में वैसे अंचल जिसमें अग्नि कांड से गृह क्षति हुआ है, उसका अभिलेख तैयार कर जिला आपदा शाखा को भेजने हेतु निर्देशित किया गया ताकि अभिलेख स्वीकृत होकर गृह स्वामी को मुआवजा की राशि का भुगतान कर सके। इस बैठक में सभी सीओ वीसी के माध्यम से और जिला स्तरीय पदाधिकारी डीएम के कार्यालय कक्ष में उपस्थित रहे।