सारस न्यूज, किशनगंज।
मंगलवार को जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी एवं प्रखण्ड समन्वयकों के साथ लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से संबंधित कार्यो के प्रगति की समीक्षा विडियो कॉन्फेन्सिंग के माध्यम से की गई है। इस बैठक में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (डब्लू पी यू) निर्माण हेतु शेष बचे 13 ग्राम पंचायतों में भूमि की उपलब्धता एवं विवादित भूमि से संबंधित मामले को 31 अगस्त, 2023 तक समाधान करते हुए निर्माण कार्य शुरू करने हेतु निदेशित किया गया है। साथ ही निर्माणाधीन (डब्लू पी यू) का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु सभी प्रखण्डों को आदेश दिया गया है। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को एलएसबीए अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण एवं इससे संबंधित प्रक्रिया को सूक्ष्म स्तर पर निगरानी एवं अनुश्रवण करने हेतु सलाह दी गई। साथ ही ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य के सुचारू संचालन हेतु उपयोगिता शुल्क संग्रहण में तेजी लाने एवं इस हेतु समुदाय में जन-जागरूकता अभियान चलाने हेतु निदेशित किया गया। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को ग्राम पंचायतों में अवस्थित सभी विद्यालयों की साफ-सफाई एवं विद्यालयों में स्थित शौचालयों के साफ-सफाई कार्य हेतु स्वच्छता कर्मियों को चिन्हित करते हुए योजनाबद्ध रूप से प्रतिदिन सफाई कार्य सुनिश्चित करने हेतु निदेश दिया गया। इस समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता, एलएसबीए के जिला समन्वयक एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।