Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीएम श्रीकांत शास्त्री के निर्देशानुसार जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल अंडर-17 प्रतियोगिता खगड़ा स्टेडियम किशनगंज में की जाएगी आयोजित।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, किशनगंज।

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना और जिलाधिकारी किशनगंज श्री श्रीकांत शास्त्री के निर्देशानुसार जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल अंडर-17 (बालिका) प्रतियोगिता 31 जुलाई 2022 एवं अंडर-17 (बालक) प्रतियोगिता 2 अगस्त 2022 को शहीद अशफाक उल्ला खां स्टेडियम, खगड़ा किशनगंज में आयोजित की जाएगी।

जिला खेल पदाधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी को बिहार राज्य अंतर्गत मान्यता प्राप्त विद्यालय का नियमित छात्र होना अनिवार्य है। जिले के माध्यमिक विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय, एवं निजी विद्यालय (सीबीएसई, आईसीएसई) से मान्यता प्राप्त नियमित छात्र भाग ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता में वही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जिनकी उम्र 30 सितंबर 2022 को 17 वर्ष से कम होगी। सभी खिलाड़ी को योग्यता प्रमाण-पत्र के साथ सक्षम प्राधिकार से निर्गत जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, विगत वर्ष उतीर्ण परीक्षा का अभिप्रमाणित अंक पत्र, विद्यालय परिचय पत्र तथा विद्यालय की उपस्थिति पंजी की छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा। इस प्रतियोगिता में विजेता फुटबॉल दल को राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल अंडर-17 (बालक/बालिका) प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा, जो पटना में आयोजित होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए निर्धारित अवधि में विद्यालय अपने दल का पंजीकरण जिला खेल पदाधिकारी के कार्यालय में करा सकते हैं। अबतक बालिका वर्ग में दो टीम (दिघलबैंक और किशनगंज प्रखंड से) और बालक वर्ग में 8 टीम (लगभग सभी प्रखंड से) का निबंधन हो चुका है।

उल्लेखनीय है कि 61 वीं राष्ट्रीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल (अंडर-17) प्रतियोगिता 2022 का आयोजन सितंबर माह में नई दिल्ली में होगा। जिला स्तर पर विजेता दल को पटना में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होने हेतु जिला से खेल पोशाक प्रदान कर भेजा जाएगा। बालिका वर्ग की प्रतियोगिता 02 से 03 अगस्त और बालक वर्ग की प्रतियोगिता 06 से 10 अगस्त के बीच सम्पन्न होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *