सारस न्यूज, किशनगंज।
सोमवार को जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिलाधिकारी के कार्यालय वेश्म में मैनूअल स्केवेंजर रोजगार निषेध एवं पुनर्वास अधिनियम 2013 के अंतर्गत जिला स्तरीय निगरानी एवम अनुश्रवण समिति की बैठक आहूत की गई।
समीक्षा के दौरान सभी नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी से नालों की स्थिति, नालों की सफाई करने हेतु आधुनिक मशीन की उपलब्धता के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही, सभी कार्यपालक पदाधिकारी को विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया।
इस बैठक में प्रभारी पुलिस अधीक्षक किशनगंज, वरीय कोषागार पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी, स्वास्थ्य निरीक्षक, रेलवे एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।