सारस न्यूज, किशनगंज।
मंगलवार को जिला पदाधिकारी किशनगंज श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला कौशल विकास समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न विभाग में चल रहे कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा की गई एवं कौशल विकास कार्यक्रमों से संबंधित विभिन्न एजेंडा पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही पूर्व के कार्यवाही पर इस बैठक में योजना से संबंधित विचार विमर्श एवं निदेश दिए गए। इस बैठक में अनन्नास से जैम जेली बना कर पैकेजिंग, डिजाईनिंग, ब्राडिंग एवं मार्केटिंग से संबंधित मुद्धो पर चर्चा की गई। साथ ही इसी बैठक के आयोजन में श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार, पटना के तत्वावधान में संचालित टूल किट योजना के लाभार्थी मो० इमतियाज आलम (इलेक्ट्रीशियन) और राहुल कुमार महतो (फिटर) को जिला नियोजनालय, किशनगंज के द्वारा दी जाने वाली टूल किट को जिला पदाधिकारी, किशनगंज के द्वारा वितरित कर इस योजना का शुभारंम्भ किया गया। इस जिला कौशल विकास समिति की बैठक में जिला नियोजन पदाधिकारी किशनगंज सह सदस्य सचिव आलोक नारायण वत्स के साथ – साथ अन्य सदस्य उपस्थित रहे।