सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
डीएम श्रीकांत शास्त्री ने शुक्रवार को सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तहत संचालित विवाह प्रोत्साहन योजना के लाभुकों के बीच सावधि जमा प्रमाण पत्र का वितरण किया हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजनांतर्गत आठ विवाहित दम्पत्तियों को एक लाख रुपए का सावधि जमा प्रमाण पत्र एवं मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजनांतर्गत दो विवाहित दम्पत्तियों को एक लाख रुपए का सावधि जमा प्रमाण पत्र प्रदान किया। सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग मोहम्मद मिन्हाजुद्दीन ने बताया कि विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना की राशि का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभुक को मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के लिए आवेदन करना अनिवार्य है।