सारस न्यूज, किशनगंज।
मंगलवार को जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की हुई समीक्षा बैठक में स्कूलों में बच्चों की कम उपस्थिति पर नाराजगी जताते इसमें सुधार लाने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया। पिछले सप्ताह उत्क्रमित उच्च विद्यालय गाछपारा के निरीक्षण के दौरान डीएम ने वर्ग 9 एवं 10 में काफी कम उपस्थिति पाई थी। इसको लेकर उन्होंने डीपीओ माध्यमिक शिक्षा व बीईओ किशनगंज पर नाराजगी जताई। साथ ही निर्देश दिया कि विद्यालय के पठन पाठन में गुणवत्ता व बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए आवश्यक प्रयास किये जायें।
जिले के चिन्हित 10 मॉडल स्कूलों बेहतर करने के लिए सभी नामित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया। शिक्षा की गुणवत्ता, बच्चों की उपस्थिति एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों के बेहतर संचालन सुनिश्चित कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। मैट्रिक की परीक्षा में तैयारी के लिए क्रैश कोर्स के लिए 4 अध्ययन केंद्र बनाने का निर्देश दिया गया।
जिसमें 2 किशनगंज, 1 ठाकुरगंज व 1 बहादुरगंज में बनाया जाएगा। इसके लिए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रधानाध्यापक के माध्यम से इच्छुक बच्चों का पंजीयन उक्त केंद्रों पर 21 अक्टूबर तक कराया जाय। समीक्षा में पाया गया कि 48 स्कूलों में चावल के अभाव व अन्य कारणों से मध्याह्न भोजन बंद है। इसके लिए राज्य खाद्य निगम के प्रबंधक को इन विद्यालयों में चावल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। समग्र अनुदान को लेकर सभी विद्यालयों को राशि व्यय करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया।