• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीएम श्रीकांत शास्त्री ने किया जिले के कई छठ घाटों का स्थलीय निरीक्षण, छठव्रतियों के लिए घाटों पर सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराने का दिया निर्देश।

सारस न्यूज, किशनगंज।

डीएम श्रीकांत शास्त्री ने मंगलवार को छठ महापर्व की तैयारियों एवं व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम ने मंगलवार को पूर्वाह्न 9:30 पर प्रेमपुल घाट, ओदरा घाट, खगड़ा देव घाट व अन्य छठ घाट की वर्तमान भौतिक स्थिति तथा जल-स्तर का अवलोकन किया एवं तैयारियों का जायजा लिया। नदियों में जल स्तर को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम तैनाती के निर्देश दिए। जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के साथ अनुमंडल दंडाधिकारी, अपर अनुमंडलाधिकारी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। डीएम ने कहा कि छठ पूजा के प्रसंग में छठ व्रतियों और उनके परिजनों के घाटों तक आने वाले रास्तों को सुचारू एवं सुगम किया जा रहा है। सभी घाट पर बैरिकेडिंग की जाएगी। घाटों पर जाने के लिए एप्रोच रोड अच्छी स्थिति में रहेगी।

उत्कृष्ट साफ-सफाई एवं प्रकाश-व्यवस्था सुनिश्चित रहेगी।छठ घाट का निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए घाट पर सभी सुविधाएँ उपलब्ध करवाएं। पुरूष एवं महिला के लिए अलग-अलग शौचालय, स्वच्छ पेयजल, चेंजिंग रूम, व्रतियों के ठहरने हेतु शेड, घाटों के बाहर वाहन पार्किंग तथा पार्किंग स्थल पर बैरिकेडिंग/ड्रॉप गेट की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने कहा कि घाटों के पास एवं सम्पर्क पथ में समुचित संख्या में वाच टावर बनाया जाएगा। घाटों पर नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। ध्वनि-विस्तारक यंत्र एवं सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन रहेगा। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा घाटों के आस-पास एवं सम्पर्क पथ में अवस्थित विद्युत तारों को व्यवस्थित रखा जाएगा। सभी छठ घाटों पर विद्युत कर्मियों एवं टेक्नीशनों की टीम तैनात रहेगी। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग की टीम और गोताखोर भी तैनात रहेंगे।डीएम ने कहा कि छठ महापर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है।

उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुदृढ़ सुरक्षा-व्यवस्था एवं सुचारू यातायात प्रबंधन के लिए सभी पदाधिकारी सजग एवं तत्पर रहें। छठ महापर्व के सफल आयोजन हेतु प्रशासन सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध है।जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने नगर परिषद, जिला प्रशासन, पुलिस, यातायात, आपदा प्रबंधन, विद्युत, भवन निर्माण, पीएचइडी सहित सभी संबद्ध पदाधिकारियों को आपस में समन्वय सुनिश्चित करते हुए सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से एवं ससमय संपन्न करने का निदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *