सारस न्यूज, किशनगंज।
प्रत्येक तीन माह पर ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण के प्रावधान के आलोक में डीएम श्रीकांत शास्त्री के द्वारा त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वेयर हाउस में संधारित वीवीपैट, आंतरिक दीवार, पेंटिंग, ताले, सील आदि का सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया। निरीक्षण के क्रम में ईवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया गया। ईवीएम वेयर हाउस में तैनात सभी सुरक्षा कर्मी उपस्थित थे। डीएम ने उन्हें ईवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा सतर्कता पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। ईवीएम वेयर हाउस के निरीक्षण के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक(मुख्यालय) अजय प्रताप सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश चंद्र आदि अन्य अधिकारी मौके पर उपस्थित थे।
