सारस न्यूज, किशनगंज।
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता के द्वारा बालिका उच्च विद्यालय किशनगंज में छात्राओं के साथ कॉफ़ी पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं के साथ शिक्षा, स्वच्छता, बाल विवाह, स्वास्थ्य एवं स्वावलंबन पर चर्चा की गई। साथ ही, नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्राओं ने उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता के साथ आए दिन समाज में बेटियों पर हो रहे अत्याचार, हिंसा उत्पीड़न के ऊपर खुलकर चर्चा की गई एवं इसे समाज से कैसे खत्म की जाए इस पर विस्तार से चर्चा हुई। कार्यक्रम में चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालिकाओं को उप विकास आयुक्त द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के समाप्ति के समय उप विकास आयुक्त द्वारा बालिका उच्च विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला परियोजना पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी किशनगंज, सहायक निदेशक सह जिला परियोजना प्रबंधक जिला बाल संरक्षण इकाई , जिला मिशन समन्वयक, मिशन शक्ति के केंद्र प्रशासक, महिला हेल्पलाइन और लैंगिक विशेषज्ञ मिशन शक्ति, जिला समन्वयक पोषण अभियान, वन स्टॉप सेंटर के सभी कर्मी महिला पर्यवेक्षिका, विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं आदि मौजूद थे।