सारस न्यूज, किशनगंज।
पोठिया प्रखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत- रायपुर में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के उपरांत उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता के द्वारा ग्राम पंचायत- रायपुर अन्तर्गत मनरेगा की योजना संख्या 25/2023-24 (उत्क्रमित मध्य विद्यालय अर्राबाड़ी) में मिट्टी-सह-पेभर ब्लॉक कार्य) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में योजना स्थल पर अधिष्ठापित नागरिक सूचना पट्ट निर्धारित मानक के अनुरूप नहीं पाया गया। संबंधित पंचायत रोजगार सेवक को अविलम्ब निर्धारित मानक के अनुरूप नागरिक सूचना पट्ट अधिष्ठापित कराने का निदेश दिया गया। साथ ही कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा को इसे सुनिश्चित कराते हुए अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। इसके उपरांत ग्राम पंचायत- रायपुर अन्तर्गत वार्ड नं.- 11 धोबनियाँ आदिवासी टोला में मनरेगा की योजना संख्या 30/2023-24 (कच्ची सड़क से होते हुए लखी राम के घर होते हुए बाबू डोम के घर तक मिट्टी-सह-पेभर ब्लॉक कार्य) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में स्थानीय लोगों से उनके आधारभूत आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। उक्त पंचायत रोजगार सेवक एवं कार्यक्रम पदाधिकारी, पोठिया को कैम्प लगाकर जॉब कार्ड बनाने का निदेश दिया गया। एतद् क्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय धोबनियाँ में मिट्टी-सह-पेभर ब्लॉक कार्य (योजना संख्या- 24/2023-24) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पेभर ब्लॉक कार्य की फिनीसिंग तथा समतलीकरण कार्य ठीक ढंग से नहीं किया हुआ पाया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा इस पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए पंचायत रोजगार सेवक, रायपुर का दो दिनों का मानदेय कटौती करने एवं कनीय अभियंता तथा कार्यक्रम पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने का निदेश जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा को दिया गया। साथ ही उक्त समतलीकरण कार्य एवं मुख्य द्वार को ठीक करते हुए अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश कार्यक्रम पदाधिकारी, पोठिया को दिया गया। एतद् क्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा विद्यालय में मध्याहान भोजन का भी निरीक्षण करते हुए निर्धारित मेनू के अनुरूप अल्पहार सुनिश्चित कराने का निदेश संबंधित प्रधानाध्यापक को दिया गया। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त के साथ डीआरडीए के निदेशक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), कार्यक्रम पदाधिकारी, पोठिया, कनीय अभियंता सहित स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित थे।