• Sat. Dec 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीडीसी ने सिघिंया कुलामनी पैक्स में खरीफ विपणन वर्ष 2023- 24 अंतर्गत धान अधिप्राप्ति केंद्र का किया उद्घाटन।

सारस न्यूज, किशनगंज।

बुधवार को प्रभारी जिला पदाधिकारी – सह – उप विकास आयुक्त, किशनगंज द्वारा प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स ) सिंघिया कुलामनी में खरीफ विपणन वर्ष 2023- 24 अंतर्गत धान अधिप्राप्ति कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम में प्रभारी डीएम के द्वारा धान अधिप्राप्ति के विभिन्न पहलुओं तथा इस कार्यक्रम की महत्ता के संबंध में अवगत कराते हुए उपस्थित जन प्रतिनिधियों को अधिक से अधिक संख्या में किसान पोर्टल पर कृषकों का निबंधन कराने हेतु उनको उत्प्रेरित करने का अनुरोध किया गया है। उद्घाटन कार्यक्रम में प्रभारी जिला पदाधिकारी के साथ डीआरडीए के निदेशक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, धान अधिप्राप्ति, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम के साथ-साथ अधिक संख्या में स्थानीय कृषक एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित थे। इसके उपरांत प्रभारी जिला पदाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत, सिंघिया कुलामनी के वार्ड संख्या – 08 में प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में निर्मित उपेन्द्र लाल, महेन्द्र लाल, नमिता देवी एवं मंजा देवी के आवासों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उक्त लाभुकों को अपने आवास में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण का लोगो एक सप्ताह के अन्दर लगाने का निदेश दिया गया। साथ ही उपस्थित ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, किशनगंज को निर्धारित अवधि में सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया। तदोपरांत प्रभारी जिला पदाधिकारी द्वारा मनरेगा अंतर्गत उमवि घोघापार के प्रांगण में निर्मित बाउण्ड्री वाल का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के क्रम में योजना स्थल पर निर्धारित मानक के अनुरूप नागरिक सूचना पट्ट अधिष्‍ठापित करने तथा चहारदिवारी का रंग-रोगन करने का निदेश दिया गया। एतद क्रम में वित्तीय वर्ष 2022-23 में ग्राम पंचायत सिंघिया कुलामनी अंतर्गत प्रमोद पासवान एवं बिरजू पासवान के निजी जमीन पर किये गये वृक्षारोपण कार्य का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में योजना स्थल पर निर्धारित मानक के अनुरूप नागरिक सूचना पट्ट अधिष्‍ठापित करने तथा मृत पौधों के स्थान पर नए पौधो का रोपण विभागीय निदेशानुरूप कराने का निदेश पंचायत रोजगार सेवक सिंघिया कुलामनी एवं कनीय अभियंता एवं कार्यक्रम पदाधिकारी, किशनगंज को दिया गया।

निरीक्षण के क्रम में प्रभारी जिला पदाधिकारी के साथ निदेशक, डीआरडीए, प्रखण्‍ड विकास पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी एवं कनीय अभियंता (मनरेगा) सहित स्थानीय ग्रामीण एवं जन प्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *