सारस न्यूज टीम, दिघलबैंक।
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 12वीं बटालियन की ए कंपनी डुब्बाटोली बीओपी के एसएसबी जवानों ने गुरुवार देर शाम नाका गश्ती के दौरान तस्करी के 30 बोरी यूरिया को जब्त किया है। साथ ही जवानों ने मौके से तस्करी में प्रयुक्त 10 साइकिलों को भी जब्त किया है। जबकि तस्कर फरार बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम डुब्बाटोली बीओपी से एएसआई/ जीडी राकेश कुमार के नेतृत्व में अन्य जवान बॉडर पीलर संख्या 135 के समीप नाका लगाए हुए था।
इस दौरान देखा गया की सामने कच्चे रास्तों से कुछ लोग साइकिलों में बोरियों को लादे नेपाल की तरफ जा रहा है। जिसे देख जवानों द्वारा पकड़ने की कोशिश की गई तो सभी लोग साइकिल छोड़ भागने लगे। नाका पार्टी के जवानों ने पीछा किया पर वे नेपाल भगाने में सफल हो गए।
पर जवानों ने मौके से 10 साइकिलों में कुल 30 बोरी यूरिया 8 बोरी इफको, 9 बोरी कृभको, 9 बोरी डॉ. फसल और 4 किसान को जब्त कर लिया। कंपनी कमांडर सह असिस्टेंट कमांडेंट सत्यपाल शर्मा ने बताया कि कृषि विभाग को सूचना देते हुए जब्त यूरिया को दिघलबैंक थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।