• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज के लोगों के लिए राहत भरी खबर, डुमरिया में राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे ट्रेक के नीचे अंडरपास बनने की संभावना तेज।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

डुमरिया के पास एनएच और रेलवे ट्रैक के नीचे अंडर पास बनेगा। इसकी उम्मीद बढ़ गई है। इस संबंध में विधान पार्षद डॉ. दिलीप जायसवाल का प्रयास रंग लाने लगा है। उनके द्वारा रेलमंत्री सह संचार, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को उक्त मांग को लेकर पत्र लिखा गया था।

इस पत्र को गंभीरता से लेते हुए रेल मंत्री ने डॉ. जायसवाल का जवाबी पत्र लिखकर संबंधित निदेशालय को इसकी जांच कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है। बताते चलें कि किशनगंज शहर के बीच से रेलवे ट्रैक व नेशनल हाइवे 27 गुजरा है। शहर की आबादी इस ट्रैक और हाइवे के दोनों ओर स्थित है।

इसे पार करने के लिए जगह-जगह रेलवे के फाटक बने हैं जबकि दो जगहों पर डुमरिया और बस स्टैंड के पास फ्लाईओवर भी है। बस स्टैंड के समीप एनएच पार कर फ्लाईओवर से रेलवे ट्रैक पार करना पड़ता है। यह शहर का मुख्य ब्लैक स्पॉट है। जहां आए दिन दुर्घटना होती है। ऐसे में अगर अंडरपास का निर्माण हो जाता है तो राहगीरों को बड़ी सहूलियत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *