देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, बहादुरगंज।
मिली जानकारी के अनुसार बहादुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 11 निवासी सुधीर गुप्ता दिनांक 24-07-2022 से अपने घर सुभाष नगर बहादुरगंज से किशनगंज जाने की बात कहकर निकले थे। जहां उनका कोई खोज खबर काफी देर तक नही मिल पाने की परिस्थिति में परिजनों ने घटना की लिखित शिकायत बहादुरगंज थाने में दी। वहीं पुलिस अधीक्षक किशनगंज डॉ इनामुल हक मेंगनु के निर्देश पर तकनीकी शाखा किशनगंज की सहायता से गायब हुए व्यक्ति को 24 घण्टे के अंदर थानाध्यक्ष बहादुरगंज चितरंजन यादव एवं उनकी टीम के द्वारा ढूंढ निकाला गया। जहां परिजनों ने पुलिस अधीक्षक किशनगंज एवं थानाध्यक्ष बहादुरगंज को साधुवाद व्यक्त किया है।