• Tue. Dec 9th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बाबा तिलकामांझी फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में भातगांव टीम ने बागीभिट्ठा को 3-0 से दी पटखनी, मुख्य अतिथि के रुप में एसपी किशनगंज ने की शिरकत।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।

चुरली मैदान में आयोजित 15 दिवसीय बाबा तिलकामांझी फ़ुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य समापन शानदार फाइनल मैच के साथ हुआ। फाइनल मैच के भव्य समापन समारोह के मुख्य अतिथि किशनगंज एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु मैदान में उपस्थित थे। वहीं फाइनल मुकाबले में पहुंची भातगांव (बिहार) बनाम बागीभीठा (बंगाल) के बीच खेली गई। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने फाइनल मैच में बेहतरीन रोमांचक खेल का प्रदर्शन किया। मुकाबले में भातगांव की टीम ने 03 से बागीभीठा को हराकर फाइनल मुकाबला जीत लिया। मैच शुरू होने से पूर्व मुख्य अतिथि एसपी इनामुल हक मेंगनु एवं अन्य लोगों के द्वारा सर्वप्रथम बाबा तिलका माँझी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित व दिप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसके बाद फीता काटकर मैदान में सभी खिलाड़ियों से मिलकर फाइनल मैच का शुभारंभ किया गया। वहीं फाइनल मैच में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को व्यक्तिगत रूप से पुरस्कृत करते हुए मुख्य अतिथियों के द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को कप एवं ट्राफी से सम्मानित किया गया। मैच प्रारम्भ से पहले ही क्षेत्र के स्थानीय आदिवासी समुदाय के पुरूष व महिला प्रतिभागियों ने पारम्परिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध कर दिया।

चुरली मेला मैदान पर पिछले पांच वर्षों से लगातार इस टूर्नामेंट का आयोजन होते आ रहा है।

इस बार पंचम टूर्नामेंट आयोजित किया गया था। पुरुषों के वर्ग में 32 टीमों ने भाग लिया था जबकि महिलाओं के वर्ग में कुल आठ टीम शामिल थी। महिला वर्ग का फाइनल मैच सोमवार को खेला गया था। वही पुरुषों का फाइनल मैच मंगलवार को बागीभिट्ठा बंगाल बनाम भातगाँव बिहार के बीच खेला गया। जिसमे भातगाँव की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।

आज के फाइनल मुकाबले में मुख्य रूप से एसपी इनामुल हक मेंगनु, कथावाचक बाल विदुषी विजया उर्मिला, पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल, रीगल रिसोर्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन अनिल किशोर पुरिया, उद्योगपति जगदीश चन्द्र धानुका, बेसरबाटी मुखिया अनुपमा देवी, पूर्व ठाकुरगंज नगर अध्यक्ष देवकी अग्रवाल, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर सुनील पासवान, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशू, गलगलिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार, क़ुर्लिकोर्ट थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खान, पाठामारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार, सशस्त्र सीमा बल 19वीं वाहिनि के इंस्पेक्टर राज कुमार पांडेय, विजेंदर ठाकूर, वनवासी कल्याण आश्रम के हित रक्षा प्रमुख अजय कुमार सिंह, फुटबॉल टूर्नामेंट के सचिव मुकेश हेम्ब्रम, संयोजक सूरज तिवारी,पप्पू तिवारी, सह संयोजक डोमन टुडू, सूरज सोरेन, ओवेन बेसी जिला अध्यक्ष अर्जुन हेम्ब्रम, अतुल कुमार सिंह, चतुर हांसदा आदि लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *