सारस न्यूज, किशनगंज।
शनिवार को रुईधासा मैदान किशनगंज में तीन मैचों की श्रृंखला का पहला मैच जावेद क्रिकेट एकेडमी सिलिगुड़ी बनाम राजहंस टारगेट क्लब किशनगंज के बीच 30 ओवरों का खेला गया। सर्वप्रथम राजहंस टारगेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए जिसमें प्रशांत कुमार यादव ने उन 39 गेंदों का सामना कर छह छक्के एवं तीन चौके की मदद से 60 रन, शुभम शेखर ने 49 गेंदों का सामना कर 5 चौके एवं 1 छक्के की मदद से 44 रन, मुकेश सिंह ने 30 गेंदों का सामना कर 1 छक्के और 7 चौके की मदद से 43 रन, पंचम ने 24 गेंदों का सामना कर तीन चौकों की मदद से 27 रन एवं आयान शोएब ने 18 गेंदों का सामना कर एक छक्के की मदद से नाबाद 21 रन बनाए। वही जावेद क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए सूरज रॉय ने दो विकेट एंव रीत शर्मा ने दो विकेट हासिल किए।
वहीं 230 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी जावेद क्रिकेट एकेडमी सिलीगुड़ी ने 29.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 217 रन बनाए जिसमें अमृत सिंह ने 53 गेंदों का सामना कर दो चक्के एवं पांच चौकों की मदद से 61 रन, जावेद ने 21 गेंदों का सामना कर 1 छक्के और 7 चौके की मदद से 38 रन, आर्यन केसरी ने 29 गेंदों का सामना कर एक चौके की मदद से 20 रन एवं अमित यादव ने 14 गेंदों का सामना कर दो चौके की मदद से 20 रन बनाए। वही राजहंस टारगेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए इनाम जमील एवं अयान शोएब ने 3–3 विकेट एवं नंदन मंडल ने दो विकेट हासिल किए। ऑलराउंड परफॉर्मेंस 3 विकेट एंव नाबाद 21 रन बनाने वाले राजहंस टारगेट क्लब किशनगंज के आयान शोएब को मैन ऑफ द मैच चुना गया। किशनगंज पुलिस अधीक्षक इनामुल हक के सौजन्य से दिए गए मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी सार्जन्ट संजीत कुमार एवं मेजर विनय कुमार सिंह के हाथों दिया गया। मैच के अंपायर गणेश साह एवं वीर रंजन थे। उक्त तीन मैचों की श्रृंखला टारगेट क्रिकेट एकेडमी के द्वारा आयोजित की जा रही है।